पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की सूटचना मिलत ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. हिंदू पक्ष ने आरोप लगाया कि ताजिया निकाल रहे मुस्लिम पक्ष के लोग बहुत तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर ताजिया निकाल रहे लोग भड़क गए और मारपीट पर अमादा हो गए. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर पहले मुस्लिम के लोगों ने पत्थरबाजी की.
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मझौआ गंगापुर में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई है. घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, स्थिति नियंत्रण में है. एसपी ने बताया कि मोहर्रम का जुलूस निकला जा रहा था, इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों से बातचीत करके ताजिये को निकलवा दिया गया है. घटना के संबंध में कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है.
इसे पढ़ें- सीएम योगी धमकी मामला: असम के नंबर से किया गया था कॉल, आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान