बरेलीः जिले की पुलिस ने IPL पर सट्टा खिलवाने पर गिरोह का पर्दाफाश किया है. सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने एक एमआर को गिरफ्तार किया है. उसके व साथियों के ठिकाने से करीब 28 लाख रुपए, कई एटीएम कार्ड, कई चेक बुक और शराब की बोतलें बरामद की गईं हैं. उसके चार साथी फरार हैं. इन पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का आरोप है.
पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की प्रेम नगर थाना क्षेत्र में कई लोग आईपीएल में हार-जीत के नाम पर लाखों का ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं. सूचना पर सादे कपड़ों में खुद पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार आरोपी के घर के आसपास रेकी करते रहे. उन्होंने एक सब्जी विक्रता से सब्जी खरीदने के दौरान पूरी जानकारी जुटा ली. इसके बाद सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए उन्होंने टीम गठित की.
पुलिस ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र निवासी राहुल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि राहुल एमआर भी है. वह सट्टा खिलवाने के साथ ही एमआर का काम भी करता है ताकि किसी को शक न हो. उसके पास से पुलिस ने 50,000 रुपए नगद, एक मोबाइल, कई डायरी, 8 एटीएम और सट्टे का हिसाब किताब भी बरामद किया है. गैंग के अन्य सदस्यों के घरों पर छापा मारकर पुलिस ने कुल 28,41, 870 रुपए नगद, 23 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो लैपटॉप, 27 एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, 11 डायरी समेत पेन ड्राइव और ताश की गड्डियां आदि बरामद की हैं. पुलिस को राहुल के पास से सट्टेबाजी के कई स्क्रीनशॉट व कॉल रिकार्डिंग भी मिली हैं. इसके बाद पुलिस ने उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक प्रसाद प्रताप सिंह उर्फ सनी ठाकुर, भोलू, दीपक वर्मा, अनु कक्कड़ और दो अन्य फरार हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. बरेली पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार के मुताबिक राहुल के पास से बरामद एटीएम अन्य लोगों के हैं. वह एटीएम में भोले-भाले लोगों के एटीएम बदल लेता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप