ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से परेशान होकर 8वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, मुकदमा दर्ज

बरेली में छेड़छाड़ से परेशान कक्षा 8 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जब छात्रा स्कूल और कोचिंग में पढ़ने के लिए आती-जाती थी, तब रास्ते में उसे रोककर आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.

Etv Bharat
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 11:25 AM IST

बरेलीः जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई, जब एक 8वीं क्लास की 13 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि छात्रा ने 3 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा गांव से कुछ दूर साइकिल से स्कूल और कोचिंग में पढ़ने आती-जाती थी. बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता दिल्ली में काम करते हैं, जबकि वह अपनी मां और भाइयों के साथ गांव में ही रह कर पढ़ाई करती थी. छात्रा की मां के अनुसार, उनकी बेटी जब स्कूल आती-जाती तो गांव का ही रहने वाला कोटेदार का बेटा अमित पटेल उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करता था.

इससे परेशान छात्रा ने अपने घरवालों से शिकायत भी की थी. इतना ही नहीं जब छात्रा इसका विरोध करती तो आरोपी युवक उसे धमकी देता था. छात्रा की मां ने बेटी की मौत के बाद कहा कि गांव के कोटेदार के बेटे अमित पटेल से उसकी बेटी परेशान रहने लगी थी. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- Viral video: पहले मनाया जन्मदिन, फिर बेल्ट से दे दनादन की बर्थेडे ब्वॉय की पिटाई, देखें सिविल अस्पताल का ये वीडियो

बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को छात्रा दिन में घर के ऊपर बने कमरे में फांसी के फंदे से लटक गई. घरवालों ने जैसे ही छात्रा को फंदे से लटका देखा तो आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कई दिन चले इलाज के बाद रविवार को छात्रा की मौत हो गई. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.

बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर शीतांशु शर्मा ने बताया कि 8वीं कक्षा की छात्रा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घर वालों की तरफ से मिली जानकारी और लिखित तहरीर के आधार पर गांव के ही अमित पटेल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई, जब एक 8वीं क्लास की 13 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि छात्रा ने 3 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा गांव से कुछ दूर साइकिल से स्कूल और कोचिंग में पढ़ने आती-जाती थी. बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता दिल्ली में काम करते हैं, जबकि वह अपनी मां और भाइयों के साथ गांव में ही रह कर पढ़ाई करती थी. छात्रा की मां के अनुसार, उनकी बेटी जब स्कूल आती-जाती तो गांव का ही रहने वाला कोटेदार का बेटा अमित पटेल उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करता था.

इससे परेशान छात्रा ने अपने घरवालों से शिकायत भी की थी. इतना ही नहीं जब छात्रा इसका विरोध करती तो आरोपी युवक उसे धमकी देता था. छात्रा की मां ने बेटी की मौत के बाद कहा कि गांव के कोटेदार के बेटे अमित पटेल से उसकी बेटी परेशान रहने लगी थी. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- Viral video: पहले मनाया जन्मदिन, फिर बेल्ट से दे दनादन की बर्थेडे ब्वॉय की पिटाई, देखें सिविल अस्पताल का ये वीडियो

बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को छात्रा दिन में घर के ऊपर बने कमरे में फांसी के फंदे से लटक गई. घरवालों ने जैसे ही छात्रा को फंदे से लटका देखा तो आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कई दिन चले इलाज के बाद रविवार को छात्रा की मौत हो गई. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.

बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर शीतांशु शर्मा ने बताया कि 8वीं कक्षा की छात्रा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घर वालों की तरफ से मिली जानकारी और लिखित तहरीर के आधार पर गांव के ही अमित पटेल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.