ETV Bharat / state

मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - बरेली ताजा खबर

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने चेंकिग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल जब्त किए है.

मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:48 PM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने चेंकिग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल जब्त किए है. पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

आरोपी बाइक पर सवार होकर राहगीरों से छीनते थे मोबाइल
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी मीरगंज में कई दिनों से रास्ते में जा रहे लोगों से बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस गंभीरतापूर्वक मामले की जांच में जुटी हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गई. जब चौकी प्रभारी ललित कुमार चेंकिग कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीनों व्यक्ति बाइक को मोड़ कर भगा रहे थे कि पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

इसे भी पढ़ें-सिपाही के इश्क में यूपी 112 की ट्रेनर ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

क्षेत्राधिकारी रामानंद राय ने बताया कि वारदात के बाद इलाके में लगातार निगरानी करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कस्बा और स्टेशन रोड पर ही वारदात को अंजाम दे रहे थे, चैकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर किया है.

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने चेंकिग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल जब्त किए है. पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

आरोपी बाइक पर सवार होकर राहगीरों से छीनते थे मोबाइल
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी मीरगंज में कई दिनों से रास्ते में जा रहे लोगों से बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस गंभीरतापूर्वक मामले की जांच में जुटी हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गई. जब चौकी प्रभारी ललित कुमार चेंकिग कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीनों व्यक्ति बाइक को मोड़ कर भगा रहे थे कि पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

इसे भी पढ़ें-सिपाही के इश्क में यूपी 112 की ट्रेनर ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

क्षेत्राधिकारी रामानंद राय ने बताया कि वारदात के बाद इलाके में लगातार निगरानी करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कस्बा और स्टेशन रोड पर ही वारदात को अंजाम दे रहे थे, चैकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.