ETV Bharat / state

बरेली: सरेआम सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बरेली में बदमाशों ने एक और आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सरेआम एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर की है. हत्या के बाद से जिले के सर्राफा व्यवसायियों में रोष है.

etv bharat
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:38 AM IST

बरेली: जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. बदमाश आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित गणेश नगर का सामने आया है, जहां बदमाशों ने सरेआम एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय की है, जब व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठा था. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी देता परिजन.
  • जिले के सुभाष नगर स्थित गणेश नगर की घटना है.
  • देर शाम सर्राफा कारोबारी कमल किशोर वर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
  • सर्राफा व्यवसायी को स्थानीय तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • बताया जा रहा है बदमाश बाइक पर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

वहीं घटना की जानकारी होने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

पढ़ें: चिटफंड कंपनी ने किया 300 करोड़ का घोटाला, मुकदमा दर्ज

एसएसपी का कहना है कि कमल किशोर वर्मा की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है. वहीं अभी तक लूटपाट की बात भी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस की टीमें मामले के खुलासे के लिए लगा दी गई हैं.

बरेली: जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. बदमाश आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित गणेश नगर का सामने आया है, जहां बदमाशों ने सरेआम एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय की है, जब व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठा था. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी देता परिजन.
  • जिले के सुभाष नगर स्थित गणेश नगर की घटना है.
  • देर शाम सर्राफा कारोबारी कमल किशोर वर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
  • सर्राफा व्यवसायी को स्थानीय तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • बताया जा रहा है बदमाश बाइक पर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

वहीं घटना की जानकारी होने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

पढ़ें: चिटफंड कंपनी ने किया 300 करोड़ का घोटाला, मुकदमा दर्ज

एसएसपी का कहना है कि कमल किशोर वर्मा की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है. वहीं अभी तक लूटपाट की बात भी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस की टीमें मामले के खुलासे के लिए लगा दी गई हैं.

Intro:*सर्राफा व्यवसायी की ज्वैलरी शॉप में गोली मारकर हत्या, बाईक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम*

एंकर- बरेली में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सर्राफा व्यवसाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब सराफा व्यवसायी अपनी ज्वैलरी शॉप पर बैठे हुए थे। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वही सर्राफा कारोबारी की हत्या से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

Body:वीओ1- छानबीन करती पुलिस का यह नजारा सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर का है, जहां आज देर शाम सर्राफा कारोबारी कमल किशोर वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कमल किशोर वर्मा जिस वक्त अपने ज्वैलरी शॉप में बैठे हुए थे उस दौरान एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने हुए 2 बदमाश आए और सर्राफ को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों आरोपी फरार हो गए। सर्राफा व्यवसाई को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमल किशोर वर्मा के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

बाइट- प्रवीण (मृतक का भाई)

वीओ2- वहीं घटना की जानकारी होने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। एसएसपी का कहना है कि कमल किशोर वर्मा की गोली मारकर हत्या की गई है। उनका कहना है कि परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया है। वही अभी तक लूटपाट की बात भी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस की टीमें मामले के खुलासे के लिए लगा दी गई हैं।

बाइट- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी बरेली

फ़वीओ- सर्राफा व्यवसायी की दुकान के अंदर घुसकर गोली मारने की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है और सघन चैकिंग करवाई जा रही है।

सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.