बरेली : बुधवार को व्यापारियों के साथ मीटिंग करने बरेली पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं, सपा मुखिया अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव सबसे चालाक तो राहुल गांधी सबसे मूर्ख बेटा है. कहा- राहुल और अखिलेश को जैसी स्क्रिप्ट लिखकर दी जाती है वैसा ही बोल देते हैं. अखिलेश यादव ने पांच साल फेसबुक, ट्विटर, वीडियो गेम खेलने में गुजार दिए.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बरेली मंडल के व्यापारियों के साथ मीटिंग करने बुधवार को बरेली पहुंचे थे. इस दौरान 8 जनवरी को कानपुर में होने वाले व्यापारी सम्मेलन 'आगाज' को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई. साथ ही बताया कि बरेली से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और बनारस के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी. व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के इस प्रस्ताव की सराहना की.
इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष के नेताओं सपा मुखिया अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कहा कि अगर किसी से पूछा जाए कि सबसे चालाक बेटे का कष्ट किसे है ? तो कोई मुलायम सिंह से जाकर पूछे. और सबसे मूर्ख बेटे का दर्द कोई सोनिया गांधी से पूछे. कहा- राहुल और अखिलेश को जैसी स्क्रिप्ट लिखकर दे दी जाती है वो वैसा ही बोल देते हैं. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को भगवान सद्बुद्धि दे.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी नहीं सोचा कि हमारा स्ट्रक्चर अच्छा हो. प्रदेश की सड़कें अच्छी हों, ट्रांसपोर्ट सिस्टम अच्छा हो. हवाई कनेक्टिविटी अच्छी हो, हॉस्पिटल्स अच्छे हों. पिछ्ली सरकारों ने हमेशा अपनी तिजोरी भरने का काम किया है. गुंडे और अपराधियों को आश्रय देने का काम किया है.
इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कानपुर में 8 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी बताया. कहा- उत्तर प्रदेश के व्यापारी संगठनों के साथ बड़े व फुटकर व्यापारी, रेड़ी-पटरी से लेकर फैक्ट्रियां चलाने वाले लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. हमारे व्यापार को और रफ्तार कैसे मिले, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ऐसे स्ट्रक्चर की सौगात दे रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप