बरेली: राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जयसवाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. रश्मि जयसवाल ने अधिकारियों से कहा कि महिला उत्पीड़न का मामला आए तो उसमें तनिक भी लापरवाही न की जाए. महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में एक है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वंचित और जरूरतमंद महिलाओं को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर
बरेली में महिला अपराध को लेकर रश्मि जयसवाल ने कहा कि जिले में महिला अपराध का डाटा कम है. पहले के मुकाबले अब महिलाओं पर अत्याचार कम हो रहे हैं. पहले संख्या ज्यादा होती थी. अब काफी हद तक इस पर लगाम लगाया गया है. यहां का प्रशासन और डीएम काफी जागरूक हैं.
वहीं, उन्होंने महिलाओं से कहा कि उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूग होना चाहिए. उन्हें किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं सहना चाहिए. अभी भी हमारे समाज में महिलाओं को शिक्षा से दूर रखा जा रहा है. यदि समाज में महिलाएं शिक्षित होंगी तो कई पीढ़ी सुधर जाती है.