बरेली: कमलेश तिवारी की हत्या करने के आरोपी हत्यारे बरेली के प्रेमनगर इलाके में एक मौलाना से मिलने आए थे. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मौलाना से मीटिंग करने के बाद हत्यारोपियों ने सूरत और दुबई इसकी जानकारी दी थी. मुलाकात के बाद आरोपी पलिया होते हुए नेपाल जाने के लिए रवाना हो गए थे.
एटीएस (ATS), एसटीएफ (STF) और पुलिस (UP POLICE) की टीमों ने प्रेम नगर के मौलाना को ट्रेस कर लिया है. आधी रात को मौलाना सैयद कैफी अली रिजवी को प्रेम नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे लखनऊ ले जाया गया है.
दरअसल, हत्या के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों सहित यूपी पुलिस की टीम काफी सक्रिय है. इसी क्रम में छापेमारी करते हुए पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में बरेली के प्रेम नगर के मौलाना को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- NCRB ने जारी की अपराध आंकड़ों की रिपोर्ट, अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी
सूरत के साजिशकर्ताओं के तार बरेली और पीलीभीत से भी जुड़े रहे. आरोप है कि बरेली में प्रेम नगर इलाके के शाहाबाद के रहने वाले मौलाना कैफी अली ने भी उनकी मदद की थी. कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद दोनों शूटर बरेली आए थे. प्रेम नगर में मौलाना के घर पर उनकी बैठक हुई थी.
पुलिस जांच में बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही आरोपी प्रेम नगर से रवाना हो गए. हालांकि वह कड़ी चौकसी की वजह से नेपाल नहीं जा पाए. रात 12:30 बजे शाहजहांपुर में हत्यारों की पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला.