बरेलीः जनपद के नवाबगंज में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कारने लगा. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप था कि उसकी बेटी और परिजनों के साथ मारपीट, छेड़छाड़ के मुकदमे में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. उसी से नाराज होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने युवक को समझा बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतार कर घर भेजा.
पुलिस ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 10 जनवरी को अपने पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इतना ही नहीं दूसरे पक्ष ने भी इस व्यक्ति और उसके परिजनों पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया था. दोनों तरफ से 10 जनवरी को एक दूसरे पर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि बेटी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने वाला एक व्यक्ति नवाबगंज थाने के सामने बनी पानी की टंकी पर शनिवार को चुपके से चढ़ गया. जहां वह पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. उसका कहना था कि 10 जनवरी को मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. इसलिए नाराज होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया है. पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा काटता देख आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. उन्होंंने बताया कि उसको समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश में पुलिस और प्रशासन की टीम लगी थी. युवक को लगभग आधा घंटे के प्रयास के बाद पानी की टंकी से नीचे सकुशल उतारा गया है.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के 2 व्यक्तियों ने एक दूसरे पर मारपीट और छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसी मुकदमे को लेकर एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया था. जिसकी जांच की जा रही है. जो भी साक्ष मिलेंगे उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Lucknow News : छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, हाॅस्टल में रहकर कर रही थी पढ़ाई