बरेलीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए कैबिनेट की बैठक कर विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट देने की बात कही थी. यूपी फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन योजना (UP Free Tablet-Smartphone Schem) के तहत अब विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए विश्वविद्यालयों से विद्यार्थियों का डाटा मंगाया जा रहा है. इसी कड़ी में बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया गया है.
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय. गौरतलब है कि एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत 564 महाविद्यालय आते हैं. इन महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन या टैबलेट देने के लिए डाटा मंगाया गया था. इसके बाद लगभग 2 लाख 42 हजार विद्यार्थियों का डाटा एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले इन विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिल सकते हैं.एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के वेबसाइट इंचार्ज आर के गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाना है. इसके लिए शासन ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का डाटा मांगा था. उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी विद्यार्थियों का डाटा शासन को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके एडमिशन एक से अधिक विद्यालय में रजिस्टर्ड पाए गए. ऐसे विद्यार्थियों का डाटा अभी रोक दिया गया है. इसे भी पढ़ें-किसान सम्मान दिवस: सीएम योगी बोले- पहले की सरकारों में किसान करते थे आत्महत्या, आज खुशहाल
बरेली कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि टैबलेट या स्मार्टफोन मिलने से पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी. छात्रा ने बताया कि काफी विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, जबकि आजकल ऑनलाइन पढ़ाई का जमाना है. ऐसे में स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप