ETV Bharat / state

बरेली में लॉक डाउन बना तलाक की वजह - बरेली में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

लॉक डाउन होने के कारण लोगों के काम धंधे ठप पड़ गये हैं, जिससे लोगों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कुछ ऐसा ही यूपी के बरेली जिले में देखने को मिला, जहां घर में खाना न होने के कारण घरेलू विवाद हुआ और पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:35 PM IST

बरेली: जनपद में एक पति ने अपनी पत्नी को मामूली बात पर तीन तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं था. इस वजह से महिला पड़ोस में जाकर खाना मांगकर लाती थी. यह बात पति को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

पति ने पत्नी को दिया तलाक
यह मामला जनपद के बारादरी के ऐजाज नगर गोटिया का है. जुल्फिकार ने जरीना से 10 साल पहले शादी की थी. पति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन इस लॉक डाउन के कारण मजदूरी का काम ठप पड़ गया, जिससे घर में खाने को लेकर दिक्कतें होनी शुरू हो गई.

जरीना ने मोहल्ले के ही लोगों से खाने-पीने की मदद मांगनी शुरू कर दी. यह बात जुल्फिकार को नागवार गुजरी और उसने अपनी पत्नी को पीट दिया. इस हमले में जरीना गंभीर रूप से घायल हो गई. इतना ही नहीं पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक भी दे दिया. पीड़ित महिला ने समाज सेविका निदा खान से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.

बरेली: जनपद में एक पति ने अपनी पत्नी को मामूली बात पर तीन तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं था. इस वजह से महिला पड़ोस में जाकर खाना मांगकर लाती थी. यह बात पति को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

पति ने पत्नी को दिया तलाक
यह मामला जनपद के बारादरी के ऐजाज नगर गोटिया का है. जुल्फिकार ने जरीना से 10 साल पहले शादी की थी. पति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन इस लॉक डाउन के कारण मजदूरी का काम ठप पड़ गया, जिससे घर में खाने को लेकर दिक्कतें होनी शुरू हो गई.

जरीना ने मोहल्ले के ही लोगों से खाने-पीने की मदद मांगनी शुरू कर दी. यह बात जुल्फिकार को नागवार गुजरी और उसने अपनी पत्नी को पीट दिया. इस हमले में जरीना गंभीर रूप से घायल हो गई. इतना ही नहीं पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक भी दे दिया. पीड़ित महिला ने समाज सेविका निदा खान से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.