बरेली: विजिलेंस टीम ने नवाबगंज में तैनात लेखपाल जयेंद्र कुमार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लेखपाल के खिलाफ नवाबगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी लेखपाल के खिलाफ इससे पहले सदर बरेली तहसील में तैनाती के दौरान भी इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है.
10 हजार की रिश्वत मांगी थी
मामला जिले के थाना हाफिजगंज के ग्राम वीजामऊ का है. वीरेंद्र कुमार की कृषि भूमि ग्राम याकूबपुर में स्थित है. उस जमीन के बराबर में प्लाटिंग की जा रही है, जिसके चलते वीरेंद्र कुमार ने अपनी भूमि की पैमाईश कराने को पत्र दिया था. आरोप है कि पैमाइश के लिए लेखपाल ने 10 हजार की रिश्वत पहले ले ली थी. इसके बाद अब वह दस हजार रुपये और मांग रहा था. वीरेंद्र ने इसकी शिकायत डीएम से की थी तो उन्होंने एसपी विजिलेंस को कार्रवाई के निर्देश दिए.
83 हजार रुपये और बरामद
एसपी विजिलेंस ने इंस्पेक्टर पूजा शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. लेखपाल ने शुक्रवार को जैसे ही किसान से 10 हजार की रिश्वत ली तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली नवाबगंज में लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पकड़े गए लेखपाल जयेंद्र कुमार के पास रिश्वत के अलावा भी जेब में 83 हजार रुपये मिले हैं, जिन्हें टीम ने सील कर दिए.