ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर कसा तंज, बीजेपी की विचारधारा ने विरोधियों को मंदिर जाने पर किया मजबूर

बरेली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने विकासशील योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सपा पर निशाना साधा और 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में यूपी में 80 सीटें जीतने का दावा किया.

केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:58 PM IST

बरेली में करोड़ों की विकासशील योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

बरेली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस के सभागार में ब्लाक प्रमुख और बीडीओ अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उप मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादकों को देखकर उनकी सराहना की. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यंमत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और लोकसभा चुनाव को लेकर बंपर जीत का दावा किया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 80 में से 80 सीट फिर से जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. इस बार विपक्ष कहीं दूर-दूर तक नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस का अता पता नहीं है. भाजपा ही देश का वर्तमान है और यही ही देश का भविष्य है.

वहीं, इस दौरान सपा अध्यक्ष को घेरते हुए कहा कि अखिलेश यादव कभी भारत माता की जय तक नहीं बोले. लेकिन, यह बीजेपी की विचारधारा की ताकत है, जो लोग कभी मंदिर नहीं जाते थे, अब वह सभी मंदिर जाने के लिए मजबूर हुए हैं. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं प्रधानमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार के साथ बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा और बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड


यह भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, प्रियंका के वाराणसी से मैदान में उतरने पर करेंगे पूरा समर्थनः अजय राय

बरेली में करोड़ों की विकासशील योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

बरेली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस के सभागार में ब्लाक प्रमुख और बीडीओ अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उप मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादकों को देखकर उनकी सराहना की. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यंमत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और लोकसभा चुनाव को लेकर बंपर जीत का दावा किया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 80 में से 80 सीट फिर से जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. इस बार विपक्ष कहीं दूर-दूर तक नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस का अता पता नहीं है. भाजपा ही देश का वर्तमान है और यही ही देश का भविष्य है.

वहीं, इस दौरान सपा अध्यक्ष को घेरते हुए कहा कि अखिलेश यादव कभी भारत माता की जय तक नहीं बोले. लेकिन, यह बीजेपी की विचारधारा की ताकत है, जो लोग कभी मंदिर नहीं जाते थे, अब वह सभी मंदिर जाने के लिए मजबूर हुए हैं. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं प्रधानमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार के साथ बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा और बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड


यह भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, प्रियंका के वाराणसी से मैदान में उतरने पर करेंगे पूरा समर्थनः अजय राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.