ETV Bharat / state

बरेली: इज्जतनगर रेलवे स्टेशन भी हुआ Wi-Fi से लैस, यात्रियों को मिलेगा लाभ - इज्जतनगर रेलवे स्टेशन भी हुआ Wi-Fi से लैस

यूपी के बरेली में रेलवे ने जंक्शन के बाद इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को भी वाई फाई से लैस कर दिया है. रेलवे स्टेशन पर रेल वायर के लगे सिस्टम में वाई फाई स्पीड अच्छी और कनेक्टिंग पीसेस आसान है. अब यात्री वाई फाई की सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकेंगे.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन हुआ Wi-Fi से लैस.
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:42 PM IST

बरेली: जंक्शन के बाद अब इज्जतनगर स्टेशन भी हाई टेक्निक हो गया है. इज्जतनगर रेलवे इस्टेशन भी अब वाई फाई हो गया है. रेल-टेल के जरिए स्टेशन पर रेल वायर के लगे सिस्टम में वाई फाई स्पीड अच्छी और कनेक्टिंग पीसेस आसान हो गई है.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन हुआ Wi-Fi से लैस.
सीसीटीवी कैमरे से हर जगह होगी नजर
  • वाई फाई के चलते अब जीआरपी थाना भी रेलवे मुख्यालय की नजर में रहेगा.
  • इसके लिए जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरा लग गया है.
  • एक सीसीटीवी कैमरा जीआरपी प्रांगण को कवर करेगा, तो दूसरा जीआरपी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा.
  • नाईट विजन के साथ आडियो रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे अच्छी गुणवत्ता के लगाए गए हैं
  • सीसीटीवी कैमरों से रेलवे पुलिस की हर हरकत का साफ साफ पता चलता रहेगा.

रेलवायर से चलेगा वाई फाई नेटवर्क
बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को भी अब वाई फाई की उत्तम सौगात मिली है. अब इज्जतनगर रेलवे स्टेशन भी वाई फाई हो गया है. नेट की अच्छी स्पीड के चलते उपयोगकर्ता के स्मार्ट फोन में वाई फाई मोड ऑन करना होगा. इसके बाद वाई फाई नेटवर्क में रेलवायर का चयन करना होगा, तब रेलवायर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा.

जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरा लग गया है. एक जीआरपी प्रांगण को कवर करेगा तो दूसरा जीआरपी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा. इससे फरियादी अपनी शिकायत लेकर आएगा तो सीसीटीवी कैमरे में शिकायत कर्ता के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रही है, उस पर नजर रखी जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह डीआरएम

बरेली: जंक्शन के बाद अब इज्जतनगर स्टेशन भी हाई टेक्निक हो गया है. इज्जतनगर रेलवे इस्टेशन भी अब वाई फाई हो गया है. रेल-टेल के जरिए स्टेशन पर रेल वायर के लगे सिस्टम में वाई फाई स्पीड अच्छी और कनेक्टिंग पीसेस आसान हो गई है.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन हुआ Wi-Fi से लैस.
सीसीटीवी कैमरे से हर जगह होगी नजर
  • वाई फाई के चलते अब जीआरपी थाना भी रेलवे मुख्यालय की नजर में रहेगा.
  • इसके लिए जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरा लग गया है.
  • एक सीसीटीवी कैमरा जीआरपी प्रांगण को कवर करेगा, तो दूसरा जीआरपी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा.
  • नाईट विजन के साथ आडियो रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे अच्छी गुणवत्ता के लगाए गए हैं
  • सीसीटीवी कैमरों से रेलवे पुलिस की हर हरकत का साफ साफ पता चलता रहेगा.

रेलवायर से चलेगा वाई फाई नेटवर्क
बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को भी अब वाई फाई की उत्तम सौगात मिली है. अब इज्जतनगर रेलवे स्टेशन भी वाई फाई हो गया है. नेट की अच्छी स्पीड के चलते उपयोगकर्ता के स्मार्ट फोन में वाई फाई मोड ऑन करना होगा. इसके बाद वाई फाई नेटवर्क में रेलवायर का चयन करना होगा, तब रेलवायर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा.

जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरा लग गया है. एक जीआरपी प्रांगण को कवर करेगा तो दूसरा जीआरपी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा. इससे फरियादी अपनी शिकायत लेकर आएगा तो सीसीटीवी कैमरे में शिकायत कर्ता के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रही है, उस पर नजर रखी जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह डीआरएम

Intro:एंकर:- बरेली मैं जंक्शन के बाद अब इज़्ज़त नगर स्टेशन भी हाई टेक्निक वाला हो गया है। इज़्ज़तनगर  रेलवे इस्टेशन भी अब वाई फाई हो गया है। रेलटेल के ज़रिए  इस्टेशन पर रेलवायर के लगे सिस्टम मैं वाई फाई इस्पीड अच्छी और कनेक्टिंग पीसेस आसान है। इसकी वजह से इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों का आना जाना कम है।


Body:Vo1-  आपको बतादें की अब बरेली के इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन को भी अब वाई फाई की उत्तम सौगात मिली है। अब इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन भी वाई फाई हो गया है। नेट की अच्छी स्पीड के चलते उयोगकर्ता के स्मार्ट फ़ोन मैं वाई फाई मोड़ ऑन करना होगा। इसके बाद वाई फाई नेटवर्क मैं रेलवायर का चयन करना होगा तब रेलवायर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

बाइट-डी आर एम दी दिनेश कुमार सिंह

Vo2- इसके चलते अब जी आर पी थाना भी रेलवे मुख्यालय की नज़र मैं रहेगा इसके लिए जी आर पी थाने मैं सी सी टी वी केमेरा लगा गया है एक जी आर पी प्रांगण को कवर करेगा तो दूसरा जी आर पी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा। इससे फायदा ये होगा जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर आएगा सी सी टी वी कैमरे मैं शिकायत करता के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रही है उस पर नज़र रखी जायेगी। नाईट विज़न के साथ आडियो रिकार्डिंग वाले सी सी टीवी कैमरे अच्छी गुडवक्ता के है जिससे रेलवे पुलिस की हर हरकत का साफ साफ पता चलता रहेगा।




Conclusion:Fvo:-  अब देखना ये होगा कि इस योजना का जनता को किस तरह से लाभ मिलता है और कब तक ये सारी तकनीक काम कर सकती है। और ये भी देखना होगा कि जनता को सहूलियत मिलती है या फिर सारा मामला फुस्स हो जाएगा

रंजीत शर्मा

ई टी वी भारत

9536666643

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.