बरेली : जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में किसान को खेत में नुकसान कर रहे जानवरों की शिकायत करना भारी पड़ गया. दबंगों ने 13 मई यानी शुक्रवार को लाठी-डंडों से किसान को पीटकर घायल कर दिया. घायल किसान को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां किसान ने 15 मई यानी रविवार को दम तोड़ दिया.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी किसान ओमप्रकाश के खेत मे गांव के ही करन उर्फ माइकल के सुअर खेत में नुकसान करते थे. मृतक के पुत्र भीमसेन ने बताया कि 13 मई की सुबह सात बजे उसके पिता करन उर्फ माइकल से शिकायत करने गए थे. बेटे का कहना है कि करन उर्फ माइकल ने अपने परिजनों की मदद से ओमप्रकाश की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. परिजनों ने भोजीपुरा मे मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया. वहीं, रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंः आगरा: दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लोखों की लूट, बाइक से भागे लुटेरे
निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि 13 मई को ही छह लोगों के खिलाफ तहरीर के आधरा पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. अब गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप