बरेलीः जिले में अवैध असलहा वालों की खैर नहीं. पुलिस लगातार उनके खिलाफ अभियान चला रही है. इसी को लेकर उन्होंने अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को भी धर दबोचा है.
अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश
आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए बरेली पुलिस सक्रिय हो गयी है. चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. किला पुलिस ने मंगलवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. सख्ती से पूछताछ में उसने अपना सारा काला चिट्ठा खोल दिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री बरेली के नामी ट्रांसपोर्टर के बंद पड़े गोदाम में चला रहा था. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक अपराधी को दबोच लिया.
आपको बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर संदिग्ध गाड़ियों, संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान संजय ट्रांसपोर्ट के खंडहर गोदाम के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता लगा कि ये शख्स अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था. अवैध फैक्ट्री से आरोपी के कब्जे से 5 तमंचे, 3 अर्द्धनिर्मित तमंचे और असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.