ETV Bharat / state

बरेली से मायानगरी तक हवाई सेवा शुरू, व्यापार और टूरिज्म को मिलेगी उड़ान

यूपी के बरेली में आज से मुंबई तक के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. इसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है.

बरेली एयरपोर्ट
बरेली एयरपोर्ट
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:59 PM IST

बरेली: बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए गुरुवार को हवाई यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. बरेली से अब मुम्बई को भी हवाई पट्टी के जरिए जोड़ दिया गया है. पहले बरेली से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा संचालित थी. ऐसे में बरेली समेत आसपास के जिलों के लोगों को तो इससे लाभ मिलेगा ही वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अब बरेली से मुम्बई का सफर महज दो घण्टे में तय किया जा सकता है.

शहरवासियों ने की इस कदम की सराहना

मार्च माह में बरेली एयरपोर्ट का शुभारम्भ हुआ था, तब यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत हुई थी. तभी से लगातार देश के अन्य स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरु करने को मांग उठ रही थी. इसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है. मुम्बई से बरेली पहुंचने पर लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी समेत जिले के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शहरवासियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की.

बरेली से मुंबई हवाई यात्रा से टूरिज्म को मिलेगी उड़ान.

बेहद सुखद एहसास

पहली बार फ्लाइट से मुम्बई से बरेली पहुंचे एक यात्री ने कहा कि ये बेहद सुखद एहसास है. उन्होंने बताया कि अब महज 2 घण्टे में सफर तय किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये बरेलीवासियों के लिए किसी बड़े सपने के पूरा होने के बराबर है. एक अन्य यात्री अमित नारायण शर्मा ने कहा कि बरेली का सुरमा विश्व प्रसिद्ध है, उसी तरह जरी-जरदोजी का काम भी यहां बेहद बड़े पैमाने पर होता है. यह शहर IVRI समेत मेडिकल के लिहाज से महत्वपूर्णं है. यहां से मुम्बई की दूरी कम होने से अब आसानी से लोग अपने सपनों को उड़ान देने को प्रयास कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- आसमान छू रहा किराया अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी कैसे करेगा हवाई यात्रा

उत्तराखण्ड को भी मिलेगा लाभ

अब अगले दो दिनों में बंगलुरु के लिए भी यहां से उड़ान शुरु होने जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि बरेली के अलावा उत्तराखण्ड को फ्लाइट सेवा शुरु होने से लाभ मिलेगा.

इस दौरान मेयर उमेश गौतम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही हैं. निश्चित ही बरेली से मुम्बई हवाई यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही अब उधोग धंधों को बढ़ावा मिलेगा.

बरेली: बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए गुरुवार को हवाई यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. बरेली से अब मुम्बई को भी हवाई पट्टी के जरिए जोड़ दिया गया है. पहले बरेली से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा संचालित थी. ऐसे में बरेली समेत आसपास के जिलों के लोगों को तो इससे लाभ मिलेगा ही वहीं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अब बरेली से मुम्बई का सफर महज दो घण्टे में तय किया जा सकता है.

शहरवासियों ने की इस कदम की सराहना

मार्च माह में बरेली एयरपोर्ट का शुभारम्भ हुआ था, तब यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत हुई थी. तभी से लगातार देश के अन्य स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरु करने को मांग उठ रही थी. इसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है. मुम्बई से बरेली पहुंचने पर लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी समेत जिले के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शहरवासियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की.

बरेली से मुंबई हवाई यात्रा से टूरिज्म को मिलेगी उड़ान.

बेहद सुखद एहसास

पहली बार फ्लाइट से मुम्बई से बरेली पहुंचे एक यात्री ने कहा कि ये बेहद सुखद एहसास है. उन्होंने बताया कि अब महज 2 घण्टे में सफर तय किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये बरेलीवासियों के लिए किसी बड़े सपने के पूरा होने के बराबर है. एक अन्य यात्री अमित नारायण शर्मा ने कहा कि बरेली का सुरमा विश्व प्रसिद्ध है, उसी तरह जरी-जरदोजी का काम भी यहां बेहद बड़े पैमाने पर होता है. यह शहर IVRI समेत मेडिकल के लिहाज से महत्वपूर्णं है. यहां से मुम्बई की दूरी कम होने से अब आसानी से लोग अपने सपनों को उड़ान देने को प्रयास कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- आसमान छू रहा किराया अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी कैसे करेगा हवाई यात्रा

उत्तराखण्ड को भी मिलेगा लाभ

अब अगले दो दिनों में बंगलुरु के लिए भी यहां से उड़ान शुरु होने जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि बरेली के अलावा उत्तराखण्ड को फ्लाइट सेवा शुरु होने से लाभ मिलेगा.

इस दौरान मेयर उमेश गौतम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही हैं. निश्चित ही बरेली से मुम्बई हवाई यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही अब उधोग धंधों को बढ़ावा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.