बरेली: जीआरपी ने छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हावड़ा-मुंबई मेल से 33 बच्चों को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब बरेली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. मालदा-आनंदविहार वीकली ट्रेन से आ रहे 170 बच्चों को जीआरपी ने बरेली जंक्शन पर उतारा है. ट्रेन से उतारे गए ये सभी बच्चे झारखंड और बिहार के रहने वाले हैं. बड़ी सख्या में बच्चों के मिलने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. मानव तस्करी से मामले के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.
170 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया-
- ट्रेन से ले जाए जा रहे 170 बच्चों को जीआरपी और आरपीएफ ने बरेली जंक्शन पर उतारा है.
- ये सभी बच्चे मालदा टाउन-आनंदविहार एक्सप्रेस से उतारे गए हैं.
- जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन में बड़ी संख्या में मानव तस्करी के लिए बच्चों को ले जाया जा रहा है.
- जीआरपी और आरपीएफ एक्टिव हो गई और जंक्शन पर ट्रेन को रुकवाकर सभी कोचों की तलाशी ली गई.
- स्टेशन पर उतारे गए सभी बच्चे विभिन्न मदरसों के छात्र बताए जा रहे हैं. इन सभी बच्चों से पूछताछ की जा रही है.
- लखनऊ और दिल्ली की खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में लगातार नजर बनाई हुई है.
सूचना मिली थी कि 2-3 कोचों में केवल बच्चे ही है. ये संदिग्ध लग रहे हैं, इनको चेक कर लिया जाए. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चेक किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि मदरसे की छुट्टी थी और छुट्टी के बाद भी ये बच्चे वापस जा रहे हैं.
- किशन अवतार, इंस्पेक्टर, जीआरपी
फिलहाल जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस के साथ-साथ इस मामले में खुफिया एजेंसिया भी सतर्क हो गई है और पल-पल की जानकारी जुटा रही है. रेलवे के अफसर भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.