बरेली: जीआरपी पुलिस ने शनिवार सुबह बिहार के छात्र के साथ हुई घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इससे पहले भी कई बार यह ट्रेनों और प्लेटफार्म पर घटना को अंजाम दे चुके हैं. शनिवार को एग्जाम देने आए विश्वजीत को बरेली जंक्शन पर लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर इन्हीं तीनों बदमाशों ने घायल कर दिया था, जिसका बरेली के जिला अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है.
यह है पूरा मामला
बिहार का रहने वाला विश्वजीत शनिवार सुबह सत्याग्रह एक्सप्रेस से बरेली एग्जाम देने पहुंचा था. वह बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठकर सुबह होने का इंतजार कर रहा था. तभी उसके साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और जब छात्र विश्वजीत ने लूट का विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई. जीआरपी बरेली ने 24 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी ने शिवम, अमन और अभिषेक नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की उम्र 20 साल है.
20 साल की उम्र में ही कई मुकदमे
बरेली जीआरपी ने जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. 20 साल के अमन पर 6 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसके साथी 20 वर्षीय शिवम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं, उसके एक अन्य साथी अभिषेक पर दो मुकदमे दर्ज हैं. यह सभी मुकदमे प्लेटफार्म और ट्रेनों में लूटपाट के हैं, जिनमें यह पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. फिलहाल इस बार फिर बरेली जीआरपी ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें: गोरखनाथ क्षेत्र में सर्राफ से 4 लाख की लूट, अनूठे तरीके से की वारदात
नशा और महंगे शौक के चलते बने अपराधी
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा ने बताया कि कम उम्र में ही नशे के आदी होना और महंगे शौक को पूरा करने के चलते यह जुर्म की दुनिया के शातिर अपराधी बन गए हैं.