बरेली: हाथों में सुहाग की मेहंदी लगाकर दुल्हन बारात का इंतजार कर रही थी पर दहेज में कार न मिलने पर दूल्हा बारात छोड़कर भाग गया. शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. लड़की वालों ने मिन्नते की लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. थाना इज्जत नगर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शादी कराने वाले बिचौलियों को हिरासत में ले लिया है.
बरेली के थाना इज्जत नगर में 2 महीने पहले बेटी की मंगनी की. इसमें 3 लाख रुपये, अपाचे मोटर साइकल, कपड़े और काफी सामान दिया था. 16 मार्च को बरात आना तय हुआ था, इसके लिए शादी का हॉल बुक करवा दिया गया था.
शादी वाले दिन दूल्हा ने फोन करके दहेज में कार और 5 लाख रुपए और मांग लिए जो लड़की के पिता देने में असमर्थ थे. इसके चलते बारात वाले दिन लड़की वालों के यहां बरात नहीं आई. सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई, घर में मातम छा गया, हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन अपने अपने पति का इंतजार करती रह गई. इसके बाद लड़की के परिवार की ओर से लड़के वालों के खिलाफ थाना इज्जत नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया.