ETV Bharat / state

बरेली: पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर की हत्या - crime in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

पुरानी रंजिश में हत्या
पुरानी रंजिश में हत्या
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:32 PM IST

बरेली: जिले के थाना क्योलड़िया क्षेत्र में नवदिया गांव में एक व्यक्ति पर बंका से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक कुंवर सेन के परिजनों ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले गांव के एक व्यक्ति से उसके छोटे भाई का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस पर मृतक कुंवर सेन के छोटे भाई को दबंगों ने घर में घुसकर कालिख से उसका मुंह पोत कर गांव में घुमाया. इसी से आहत होकर कुंवर सेन ने अगले दिन आरोपी भूपराम के पुत्र को डंडा से मार दिया.

इसी रंजिश के चलते 19 जून को आरोपियों ने कुंवर सेन पर हमला कर दिया. कुंवर सेन एक युवक के साथ बारात में जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने शाम के करीब साढ़े सात बजे गांव में ही रास्ते में रोककर उस पर बंका (धारदार हथियार) से वार कर दिया. इस बीच कुंवर सेन के साथी ने विरोध किया तो आरोपी उस पर भी हमलावर हो गए. इस घटना की जानकारी कुंवर सेन के परिजनों को मिली तो खून से लथपथ कुंवर सेन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही कुंवर सेन ने दम तोड़ दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर से पुलिस पहुंची. अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो मृतक का बयान ले सकती थी.

बरेली: जिले के थाना क्योलड़िया क्षेत्र में नवदिया गांव में एक व्यक्ति पर बंका से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक कुंवर सेन के परिजनों ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले गांव के एक व्यक्ति से उसके छोटे भाई का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस पर मृतक कुंवर सेन के छोटे भाई को दबंगों ने घर में घुसकर कालिख से उसका मुंह पोत कर गांव में घुमाया. इसी से आहत होकर कुंवर सेन ने अगले दिन आरोपी भूपराम के पुत्र को डंडा से मार दिया.

इसी रंजिश के चलते 19 जून को आरोपियों ने कुंवर सेन पर हमला कर दिया. कुंवर सेन एक युवक के साथ बारात में जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने शाम के करीब साढ़े सात बजे गांव में ही रास्ते में रोककर उस पर बंका (धारदार हथियार) से वार कर दिया. इस बीच कुंवर सेन के साथी ने विरोध किया तो आरोपी उस पर भी हमलावर हो गए. इस घटना की जानकारी कुंवर सेन के परिजनों को मिली तो खून से लथपथ कुंवर सेन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही कुंवर सेन ने दम तोड़ दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर से पुलिस पहुंची. अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो मृतक का बयान ले सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.