बरेली: फतेहगंज थाना क्षेत्र में कोचिंग जाते समय एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. यहां कोचिंग जा रही छात्रा को उसके गांव के ही मनचले ने छात्रा की स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगाकर छेड़छाड़ करना शुरू कर दी. छात्रा ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने मनचले को पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पिटाई के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बता दें कि मामला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. परिजनों के मुताबिक यहां रविवार सुबह छात्रा स्कूटी से कोचिंग जा रही थी. तभी उसी के गांव का एक युवक बाइक से आया और उसके स्कूटी के आगे बाइक लगा दी. इस दौरान छात्रा की स्कूटी पलट गई और लड़की नीचे गिर पड़ी. छात्रा ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
यह भी पढ़ें- छेड़खानी से परेशान महिला ने शोहदे की कर दी पिटाई, देखें VIDEO
इस दौरान ग्रामीणों ने मनचले को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उस मनचले की जमकर पिटाई कर दी. इधर पीड़ित छात्रा ने परिजनों को फोन कर मामले की सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मनचले को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप