बरेलीः जिले में फेसबुक से दोस्ती कर जालसाज महिला ने खुद को आईपीएस ऑफिसर बताकर बदायूं के दिवाकर से 1लाख 85 हजार रुपये ठग लिए. महिला द्वारा बार-बार पैसे मांगने पर पीड़ित युवक को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा से न्याय की गुहार लगाई. आईजी ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
दिवाकर श्रीवास्त बदायूं जिले का रहने वाला है. दिवाकर की कुछ दिन पहले शमिष्ठा बेहरा नामक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई. आपसी बातचीत के दौरान महिला ने खुद को CRPF में असिस्टेंट कमाण्डेन्ट होना बताया. फेसबुक के जरिए बातचीत में उसने कई बार उससे वीडियो कॉल की. उसके बाद फर्जी आईपीएस ने पारिवारिक परेशानी बताकर दिवाकर से कई बार में अपने खाते में 1 लाख 85 हजार रुपये ले लिए. बाद में जब पीड़ित ने उस महिला के बारे गूगल और सोशल साइट्स पर जानकारी की तो पता चला कि इस नाम की कोई अधिकारी नहीं है.
उसके बाद दिवाकर को ठगी का एहसास हुआ तो उसने बरेली पहुंचकर आईजी रमित शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. शिकायती पत्र के साथ पीड़ित दिवाकर ने बैंक अकाउंट की डिटेल और महिला के वर्दी पहने हुए फोटो भी आईजी को दिए हैं. पीड़ित की शिकायत के बाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- जहर का मीठा प्याला है हनी ट्रैप, मीठी-मीठी बातों में फंसे तो काम से गए
पीड़ित युवक की शिकायत के बाद आईजी ने जालसाज महिला की ऑनलाइन जानकारी हासिल की, लेकिन उन्हें भी शमिष्ठा बेहरा नामक महिला के आईपीएस ऑफिसर होने की कोई जानकारी नहीं मिली. आईजी रेंज रमित शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में साइबर थाने पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. फर्जी आईपीएस बनकर आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली महिला कौन है, इसके बारे में जानकारी की जा रही है.