ETV Bharat / state

बरेली में कैलाश गिरी घाट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास.. - बरेली लेटेस्ट न्यूज

बरेली के मीरगंज में कैलाश गिरि मढ़ी घाट स्थित रामगंगा पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. पुल का शिलान्यास भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने नारियल फोड़ कर किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 7:59 PM IST

बरेली: जिले के मीरगंज में कैलाश गिरि मढ़ी घाट स्थित रामगंगा पर पुल निर्माण का शनिवार को शिलान्यास किया गया. पुल का शिलान्यास भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक धर्मपाल सिंह और डॉ. विधायक डीसी वर्मा ने नारियल फोड़ कर किया. सरकार की तरफ से पुल निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत 69 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. पुल बनने के बाद सड़क और अन्य विकास कार्यों की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार बहुत तेजी से विकास कार्य कर रही है. जनता ने जिन उम्मीदों को लेकर देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. बीजेपी सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास
बता दें कि कैलाश गिरि मढ़ी घाट स्थित रामगंगा पर अभी पैंटून पुल बना हुआ है. इसके जरिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं. वहीं बारिश के मौसम में पैंटून पुल को हटा दिया जाता है, जिसके बाद नाव ही आवागमन का सहारा रह जाती है. साल 2005 में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत के बाद यहां पैंटून पुल का निर्माण कराया गया था.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 87 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना

इसके बाद विधायक डीसी वर्मा व धर्मपाल सिंह की पैरवी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुल की मंजूरी देते हुए 69 करोड़ की धनराशि राज्य सेतु निगम को दी. जिसके बाद यहां पुल निर्माण की नींव रखी गई है. वहीं शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक धर्मपाल सिंह और डॉ. विधायक डीसी वर्मा समेत ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार और सेतु निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: जिले के मीरगंज में कैलाश गिरि मढ़ी घाट स्थित रामगंगा पर पुल निर्माण का शनिवार को शिलान्यास किया गया. पुल का शिलान्यास भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक धर्मपाल सिंह और डॉ. विधायक डीसी वर्मा ने नारियल फोड़ कर किया. सरकार की तरफ से पुल निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत 69 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. पुल बनने के बाद सड़क और अन्य विकास कार्यों की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार बहुत तेजी से विकास कार्य कर रही है. जनता ने जिन उम्मीदों को लेकर देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. बीजेपी सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास
बता दें कि कैलाश गिरि मढ़ी घाट स्थित रामगंगा पर अभी पैंटून पुल बना हुआ है. इसके जरिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं. वहीं बारिश के मौसम में पैंटून पुल को हटा दिया जाता है, जिसके बाद नाव ही आवागमन का सहारा रह जाती है. साल 2005 में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत के बाद यहां पैंटून पुल का निर्माण कराया गया था.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 87 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना

इसके बाद विधायक डीसी वर्मा व धर्मपाल सिंह की पैरवी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुल की मंजूरी देते हुए 69 करोड़ की धनराशि राज्य सेतु निगम को दी. जिसके बाद यहां पुल निर्माण की नींव रखी गई है. वहीं शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक धर्मपाल सिंह और डॉ. विधायक डीसी वर्मा समेत ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार और सेतु निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.