बरेली: मंत्री पद से इस्तीफा लिए जाने के बाद बरेली पहुंचे पूर्व सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का जनता के सामने दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप मुझ पर साबित हो जाए तो मुख्यमंत्री जी मुझे जेल भेज दें, मैं विधायकी से भी इस्तीफा दे दूंगा.
बरेली के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर धर्मपाल सिंह ने मौजूद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सामने अपना दर्द साझा किया. धर्मपाल सिंह समर्थकों से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मुझ पर भ्रष्टाचार के जो भी आरोप लगे हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसकी जांच करवा लें और अगर मैं दोषी साबित हो जाऊं तो मैं जेल जाने को तैयार हूं.
पढ़ें- भाजपा जनता से हार गई है: अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि अगर दोषी साबित होता हूं तो मैं विधायकी से भी इस्तीफा देने को तैयार हूं. भारतीय जनता पार्टी मंत्रिमंडल से हटाए जाने का जो निर्णय है, वह अच्छा है. उन्होंने कहा कि पार्टी मां होती है और मां जो भी निर्णय लेती है वह सही होता है.