बरेली: वन मंत्री अरुण कुमार के शराबी भतीजे ने देर रात एक रेस्टोरेंट मे जमकर हंगामा काटा और लोगों के साथ मारपीट की. देर रात शराब के नशे में रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद पर मंत्री के भतीजे अमित ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल किया. बवाल के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मंत्री का नाम सुनकर भतीजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, इसके बाद मंत्री का भतीजा मौके से फरार हो गया.
योगी सरकार के मंत्री अरुण कुमार(yogi government minister Arun Kumar) के भतीजे अमित ने मंगलवार देर रात जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट(satkaar restaurant) में जमकर हंगामा किया. होटल मालिक नरेश का आरोप है कि वनमंत्री का भतीजा(Forest Minister nephew) अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में आया और होटल चलाने के बदले एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगा. ये सब लोग देर रात में रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद करने लगे, तो कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. तभी मंत्री के भतीजे अमित ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए होटल के गेट पर गाड़ी चढ़ाकर गेट चकनाचूर कर दिया. होटल मालिक के बेटे सुशांत ने मारपीट, रंगदारी मांगने और गाड़ी चढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मंत्री के भतीजे अमित कुमार के खिलाफ प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायत दी है. इस आधार पर पुलिस जांच की बात कह रही है.
रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप ने बताया कि रोज की तरह रेस्टोरेंट बंद हो चुका था. रात करीब 10:45 बजे रेस्टोरेंट में कर्मचारी खाना खा रहे थे. इसी दौरान मंत्री का भतीजा अपनी कार में साथियों के संग पहुंचा. वह हंगामा करते हुए बोला नरेश कश्यप कहां है, उसे मैं देख लूंगा. आरोप है कि इसके बाद दोबारा करीब 11:00 बजे आरोपित फिर रेस्टोरेंट पहुंचा और तोड़फोड़ की. रेस्टोरेंट्स का वॉश बेसिन व काउंटर तोड़ दिया. हंगामे के बाद रेस्टोरेंट मालिक का परिवार सिविल लाइन स्थित वन मंत्री अरुण कुमार के घर पहुंचा लेकिन, उनके यहां किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पीड़ित परिवार वापस लौट आया और पुलिस से शिकायत की.
प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह का कहना है कि होटल मालिक की तरफ से अमित नामक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:नेता जी जहां भी रहें राजा बन कर रहें, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दी श्रद्धांजलि