ETV Bharat / state

बरेली में औलाद न होने पर गांववाले दम्पत्ति को हलाला के लिए कर रहे हैं मजबूर - villagers forced to do hallala

बरेली जिले में दम्पति को औलाद न होने पर ग्रामीण बगैर तलाक दिए ही हलाला करने को मजबूर कर रहे हैं. साथ ही दम्पति का हुक्का पानी भी बंद कर दिया है.

गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं दम्पति.
गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं दम्पति.
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:33 PM IST

बरेली: जिले के मीरगंज शाही थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर में एक दम्पति की शादी के सात साल बीतने के बाद भी कोई औलाद नहीं हुआ इसपर ग्रामीणों ने उन लोगों का जीना दुश्वार कर दिया और पुरूष पर पत्नी को तीन तलाक दिये जाने की गलत अफवाह फैलाकर उसकी पत्नी को हलाला कराने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही दम्पति का हुक्का पानी भी बंद कर दिया है.


पुलिस दे रही है कार्रवाई का आश्वासन
ग्रामीणों की हरकतों के कारण दम्पति अपने गांव से पलायन करने को मजबूर हो गये हैं. उन्होंनें इस मामले से त्रस्त होकर शाही पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है, जिससे उन्हें समाज में सही तरीके से जीने का अधिकार मिल सके. पुलिस ने देर शाम तक आरोपियों के खिलाफ कोई अभियोग दर्ज नहीं किया है और मामले की जांच का हवाला देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.

दबंगों ने बंद किया है हुक्का पानी
शाही थाना इलाके के गांव गनेशपुर निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से शमीर बानो के साथ सात वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों दम्पति पूरी तरह से खुशी पूर्वक जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन इस बीच उसकी पत्नी के कोई संतान नहीं हुई. छह माह पहले ही गांव के लोगों ने दम्पति को समाज से वहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया और न ही मुस्लिम समाज के लोग खेतों में काम करने देते हैं और न ही फेरी लगाने देते हैं. इसके कारण परिवार का गुजारा भत्ता भी नहीं हो पा रहा है.

गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं दम्पति
मोहम्मद अहमद का कहना है कि किसी तरह से हिंदू संप्रदाय के लोगों के खेतों में मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा है. उसका आरोप यह भी है कि विगत गुरूवार को गांव के ही मुस्लिम समाज के दबंग लोग नबी सेन, नौसे, शरीफ अहमद, नजीर अहमद, लईक अहमद, अब्दुल हसन, जाकिर, सदीक, आदि तमाम लोग उसके घर में असलहों से लैस होकर घुस आए.

साथ ही उन लोगों ने धमकी देते हुए बोला कि तूने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. जब तक अपनी पत्नी का हलाला नहीं करायेगा तब तक दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते. धमकी दी कि यदि पत्नी का हलाला नहीं करायेगा तो फिर तुझे जान से मार देंगे वरना गांव छोडकर कहीं भी भाग जा. इस मामले से हमलोग पूरी तरह से परेशान हैं और गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.


शाही थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चैहान ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है और इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर किसी तरह से तहरीर आती है तो फिर आरोपियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: जिले के मीरगंज शाही थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर में एक दम्पति की शादी के सात साल बीतने के बाद भी कोई औलाद नहीं हुआ इसपर ग्रामीणों ने उन लोगों का जीना दुश्वार कर दिया और पुरूष पर पत्नी को तीन तलाक दिये जाने की गलत अफवाह फैलाकर उसकी पत्नी को हलाला कराने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही दम्पति का हुक्का पानी भी बंद कर दिया है.


पुलिस दे रही है कार्रवाई का आश्वासन
ग्रामीणों की हरकतों के कारण दम्पति अपने गांव से पलायन करने को मजबूर हो गये हैं. उन्होंनें इस मामले से त्रस्त होकर शाही पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है, जिससे उन्हें समाज में सही तरीके से जीने का अधिकार मिल सके. पुलिस ने देर शाम तक आरोपियों के खिलाफ कोई अभियोग दर्ज नहीं किया है और मामले की जांच का हवाला देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.

दबंगों ने बंद किया है हुक्का पानी
शाही थाना इलाके के गांव गनेशपुर निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से शमीर बानो के साथ सात वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों दम्पति पूरी तरह से खुशी पूर्वक जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन इस बीच उसकी पत्नी के कोई संतान नहीं हुई. छह माह पहले ही गांव के लोगों ने दम्पति को समाज से वहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया और न ही मुस्लिम समाज के लोग खेतों में काम करने देते हैं और न ही फेरी लगाने देते हैं. इसके कारण परिवार का गुजारा भत्ता भी नहीं हो पा रहा है.

गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं दम्पति
मोहम्मद अहमद का कहना है कि किसी तरह से हिंदू संप्रदाय के लोगों के खेतों में मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा है. उसका आरोप यह भी है कि विगत गुरूवार को गांव के ही मुस्लिम समाज के दबंग लोग नबी सेन, नौसे, शरीफ अहमद, नजीर अहमद, लईक अहमद, अब्दुल हसन, जाकिर, सदीक, आदि तमाम लोग उसके घर में असलहों से लैस होकर घुस आए.

साथ ही उन लोगों ने धमकी देते हुए बोला कि तूने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. जब तक अपनी पत्नी का हलाला नहीं करायेगा तब तक दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते. धमकी दी कि यदि पत्नी का हलाला नहीं करायेगा तो फिर तुझे जान से मार देंगे वरना गांव छोडकर कहीं भी भाग जा. इस मामले से हमलोग पूरी तरह से परेशान हैं और गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.


शाही थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चैहान ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है और इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर किसी तरह से तहरीर आती है तो फिर आरोपियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.