बरेलीः जिले में रविवार को कावड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में लगे पाइप बिजली की हाईटेंशन लाइन में छू गए. पाइप के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसमें करंट उतर आया. वहीं, करंट उतरने से पांच कावड़िये झुलस गए. कांवड़ियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी कांवड़ियों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बता दें, कि बदायूं जिले के दातागंज में रहने वाले कावड़ियों का एक जत्था कछला से गंगाजल लेकर बरेली के फरीदपुर के सिद्ध बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचा था. कावड़ियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से उतर कर मंदिर की तरफ चला गया, तभी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे करते वक्त ट्रॉली में लगे लोहे के पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. बिजली की हाईटेंशन लाइन से ट्रॉली में लगा लोहे का पाइप टच होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर आया और ट्राली में मौजूद 5 कावड़िये उसकी चपेट में आ गए. करंट लगने से पांचों कावड़िये संजीव, आनंद, रविंद्र, नेत्रपाल और गंगाचरण झुलस गए.
कावड़ियों के करंट लगने की सूचना लगते ही बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कावड़ियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उनको बेहतर इलाज दिलाने का भरोसा दिलाया.
पढ़ेंः हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 1 कांवड़िये की मौत 9 घायल, सीएम ने जताया शोक
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि कावड़ियों का एक जत्था जलाभिषेक करने पहुंचा था, जहां ट्राली को हटाते वक्त ट्रॉली में लगा लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन से टच हो गया. गनीमत रही कि उसी वक्त तुरंत लाइट चली गई पर बिजली के करंट लगने से पांच कावड़िये मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप