बरेली : आईवीआरआई के प्राणी उद्यान में रखे गए पांच हिरणों की पाश्चुरेल्ला कैनिस बीमारी से मौत हो गई. बैक्टीरियल संक्रमण से एक के बाद एक हिरणों की मौत की बात सामने आ रही है. इसके बाद प्राणी उद्यान के आसपास जैविक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी को भी प्राणी उद्यान के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. लिहाजा आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने समय रहते इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि कुछ हिरण अभी भी बीमार हैं.
पाश्चुरेल्ला कैनिस बैक्टीरिया के शिकार हिरणों की मौत
आईवीआरआई के प्राणी उद्यान में ब्लैक बग हिरण सहित तमाम हिरण प्रजाति के जानवर रखे गए हैं. दो दिन पहले पांच हिरणों की मौत हो गई. डियर पार्क में हिरणों की मौत होने से आनन-फानन में उनके नमूनों की जांच कराई गई. इसमें हिरणों में पाश्चुरेल्ला कैनिस बैक्टीरिया का संक्रमण मिला. इस बीमारी से बचाव का कोई टीका अभी तक नहीं बना है. ऐसे में आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने दूसरे हिरणों का इलाज शुरू कर दिया है. पहले जहां चार हिरणों की मौत हो चुकी थी.
बारिश के महीनों में संक्रमण होता है एक्टिव
वहीं सोमवार को एक हिरण और मर गया. इसकी वजह से अब तक कुल पांच हिरणों की मौत हो चुकी है और कई बीमार हैं, जिनका आईवीआरआई के वैज्ञानिक इलाज कर रहे हैं. बरसात के बाद बदलते मौसम से जानवर स्ट्रेस में आ जाता है और उसको यह संक्रमण हो जाता है. डियर पार्क के पास आसपास जैविक सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी को भी डियर पार्क के पास आने की अनुमति नहीं है. हर वक्त वैज्ञानिक निगाह रखे हुए हैं.