बरेली: जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सिटी श्मशान भूमि के पास बरेली गोशाला सोसाइटी (Bareilly Gaushala Society) में 40 दिनों में 29 गोवंशीय जानवरों की मौत के मामले में जांच के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की तरफ से गोशाला कमेटी के चार पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन चारों पदाधिकारियों पर गैर दुधारू गोवंशों को पौष्टिक आहार न दिए जाने से गोवंशीय जानवरों की मौत होने का आरोप है. मुकदमे में कहा गया है कि गोवंशीय जानवरों को पौष्टिक आहार नहीं दिया गया जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हुई और इसी के चलते मौत हुई.
गौरतलब है कि बरेली के सिटी श्मशान भूमि के पास बरेली गोशाला सोसाइटी के नाम से एक गोशाला चलती है. इसे एक प्राइवेट संस्था चलाती है. इस गोशाला की क्षमता 450 पशुओं की है लेकिन यहां लगभग 570 पशुओं को रखा गया है. बताया जाता है कि पिछले 40 दिनों में 29 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई. बड़ी संख्या में पशुओं की मौत के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा और आनन-फानन में प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए.
गोशाला में गोवंशीय जानवरों की मौत के मामले में गोसेवकों ने गोशाला प्रबंधक पर ठीक से पौस्टिक चारा ना देने और देखभाल न करने के चलते मौत का आरोप लगाया था. वहीं गोशाला प्रबंधन का कहना था कि अधिकतर गायों की मौत बीमारी के चलते हुई है.
बरेली के जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गोवंशीय जानवरों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार वर्मा ने इस मामले में जांच की. अपनी जांच रिपोर्ट में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार वर्मा ने कहा कि बरेली सिटी गोशाला में मृत हुए गोवंशीय जानवरों को पौष्टिक आहार न दिया गया. इस मामले में बरेली गोशाला सोसाइटी के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष दोषी हैं. जिसके बाद बरेली के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार वर्मा की तहरीर पर सुभाष नगर थाने में बरेली गोशाला सोसाइटी के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर नरेश कश्यप ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर गोशाला कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी की इस गोशाला में 40 दिनों में 29 गोवंशी पशुओं की मौत, प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप