बरेली: जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की बाजार में दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शिव शंकर नाम के युवक की बाइक सड़क किनारे खड़ी थी. इस दौरान विजय और सनी ने शिव शंकर से बाइक किनारे खड़ी करने को कहा, जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.
युवक की पिटाई
दोनों लोगों में बात इतनी बढ़ गई कि विजय और सनी ने शिव शंकर को लाठी-डंडों से पीट दिया. शिव शंकर लहूलुहान हो गया और शिव शंकर की पिटाई होते देख बाजार के लोग इकट्ठे हो गए. भीड़ ने विजय और सनी की पकड़कर पीटा, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं सुभाषनगर थाने में शिव शंकर की तहरीर पर विजय और सनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया की इस मामले में टीमों को रवाना कर दिया गया है. विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और सनी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं. इस तरह की गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी थानों को ये निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई इस तरह की गुंडागर्दी करता है, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.