बरेली: जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में खेत में काम करते समय ब्लास्ट होने से किसान और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया है. घायल अवस्था में पुलिस ने किसान को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम रवाना हो गई हैं.
क्या है पूरा मामला
- बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव चुरैली में एक किसान अपने खेत में काम करने गया था.
- किसान ने जैसे ही खेत में फावड़ा मारा, तो अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया.
- इस ब्लास्ट में किसान और उसका बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया.
- गंभीर रूप से घायल किसान और उसके बेटे को पुलिस ने निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या कहना है परिजनों का
- जख्मी किसान की पत्नी ने अपने जेठ को आरोपी बताया है.
- किसान की पत्नी ने कहा कि उसकी जेठ से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते यह बम उसी ने रखा है.
मौके पर फॉरेंसिक टीम को रवाना कर दिया गया है. जांच की जा रही है. किसी ने किसान की हत्या करने के इरादे से इस बम को लगाया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. पुलिस वहां पर गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही सारा मामला सामने आ जाएगा.
-डॉक्टर संसार सिंह, एसपी देहात, बरेली