ETV Bharat / state

बरेली में कोरोना संक्रमित युवक की मौत, भाई ने CM को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. आरोप है कि राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित के इलाज में घोर लापरवाही की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने सीएम योगी से जांच कराने के लिए पत्र लिखा है.

bareilly news
कोरोना मृतक के भाई ने सीएम योगी को लिखा पत्र.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:49 PM IST

बरेली: बरेली में कोरोना संक्रमित युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. परिजनों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव कंफर्म करने में पूरे एक सप्ताह का समय ले लिया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. परिजनों के अनुसार उनसे पहले 50 हजार रुपये जमा करा लिए गए, लेकिन तीन दिन तक डॉक्टरों ने संक्रमित का इलाज नहीं किया. आरोप है कि इलाज के अभाव में संक्रमित युवक ने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.

जानकारी देता मृतक का भाई.
बरेली जिले में कोरोना संक्रमित युवाओं की मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला सिविल लाइंस क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने 30 जुलाई को जिला अस्पताल में एंटीजन कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. युवक के भाई का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही देख उसने अपनी जिम्मेदारी पर भाई को अन्य अस्पताल में रेफर करने की मांग की थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन लगातार मना करता रहा.

बाद में जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल और डीएम से शिकायत की गई तो उसी दिन यह बताया गया कि उसके भाई की मौत हो गई है. पीड़ित भाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. आरोप लगाया है कि उसके भाई के इलाज में अस्पताल प्रशासन ने घोर लापरवाही की है.

वहीं पति की मौत के बाद पत्नी देहली के एक अस्पताल में भर्ती है. हालांकि परिजनों ने पत्नी को पति की मौत की खबर नहीं दी है. बहरहाल बरेली में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कोरोना से मौतों का सिलसिला भी जारी है. लिहाजा मुख्यमंत्री ने बरेली के अधिकारियों के साथ मीटिंग करनी पड़ी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था, जब वो कोई कोरोना संक्रमित की मौत का वायरल वीडियो देखते हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है.

बरेली: बरेली में कोरोना संक्रमित युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. परिजनों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव कंफर्म करने में पूरे एक सप्ताह का समय ले लिया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. परिजनों के अनुसार उनसे पहले 50 हजार रुपये जमा करा लिए गए, लेकिन तीन दिन तक डॉक्टरों ने संक्रमित का इलाज नहीं किया. आरोप है कि इलाज के अभाव में संक्रमित युवक ने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.

जानकारी देता मृतक का भाई.
बरेली जिले में कोरोना संक्रमित युवाओं की मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला सिविल लाइंस क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने 30 जुलाई को जिला अस्पताल में एंटीजन कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. युवक के भाई का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही देख उसने अपनी जिम्मेदारी पर भाई को अन्य अस्पताल में रेफर करने की मांग की थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन लगातार मना करता रहा.

बाद में जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल और डीएम से शिकायत की गई तो उसी दिन यह बताया गया कि उसके भाई की मौत हो गई है. पीड़ित भाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. आरोप लगाया है कि उसके भाई के इलाज में अस्पताल प्रशासन ने घोर लापरवाही की है.

वहीं पति की मौत के बाद पत्नी देहली के एक अस्पताल में भर्ती है. हालांकि परिजनों ने पत्नी को पति की मौत की खबर नहीं दी है. बहरहाल बरेली में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कोरोना से मौतों का सिलसिला भी जारी है. लिहाजा मुख्यमंत्री ने बरेली के अधिकारियों के साथ मीटिंग करनी पड़ी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था, जब वो कोई कोरोना संक्रमित की मौत का वायरल वीडियो देखते हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.