बरेली: बरेली में कोरोना संक्रमित युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. परिजनों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव कंफर्म करने में पूरे एक सप्ताह का समय ले लिया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. परिजनों के अनुसार उनसे पहले 50 हजार रुपये जमा करा लिए गए, लेकिन तीन दिन तक डॉक्टरों ने संक्रमित का इलाज नहीं किया. आरोप है कि इलाज के अभाव में संक्रमित युवक ने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.
वहीं पति की मौत के बाद पत्नी देहली के एक अस्पताल में भर्ती है. हालांकि परिजनों ने पत्नी को पति की मौत की खबर नहीं दी है. बहरहाल बरेली में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कोरोना से मौतों का सिलसिला भी जारी है. लिहाजा मुख्यमंत्री ने बरेली के अधिकारियों के साथ मीटिंग करनी पड़ी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था, जब वो कोई कोरोना संक्रमित की मौत का वायरल वीडियो देखते हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है.