बरेलीः जनपद की कोतवाली पुलिस ने फेमस लैकमी ब्रांड के नाम से नकली कॉस्मेटिक कारोबार का भंडाफोड़ किया है. लैक्मे ब्रांड हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी का है. बरेली में इसके नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे. कंपनी की टीम ने बाजार की रेकी कर नकली कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने कई दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर की लीगल एटार्नी व फरहा दीवा तथा कमन कुवेंर ने कोतवाली क्षेत्र में नकली कास्मेटिक्स लैक्मे प्रोडक्ट्स का सामान बिक्री होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ा बाजार, कुतुबखाना में कुछ दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में 20 लाख का नकली कॉस्मैटिक सामान बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-सांसद अतुल राय के बरी होने पर बोले अमिताभ ठाकुर, मुझे भी चाहिए न्याय
मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि लैक्मे के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचने के मामले में मोहम्मद जैद शमसी, शगीर अहमद, अजहर खान और साकेब शमसी के खिलाफ जालसाजी व कॉपी राइट अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप