बरेली : हाफिजगंज थाना क्षेत्र में आठवीं क्लास के छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. किशोर बुधवार शाम को घर से निकला था. उसके बाद लौटकर नहीं आया. घरवालों ने तलाश शुरू की तो किशोर की लाश खेत में पड़ी मिली. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जहां मिला शव, उसके पास ही कुछ लोग खेल रहे थे जुआ
बंजरिया गांव का रहने वाला 14 वर्षीय आशीष एक निजी स्कूल में आठवीं का छात्र था. बताया जा रहा है कि आशीष बुधवार शाम 07 बजे के आसपास घर से निकाला. इसके बाद वह नहीं लौटा. आशीष के घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला. आधी रात के करीब गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में आशीष की खून से लथपथ लाश मिली. उसकी गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिस जगह छात्र की लाश मिली, उसके पास ही कुछ लोग जुआ भी खेल रहे थे. ग्रामीणों को देखकर सभी भाग निकले.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आशीष की लाश मिलने की सूचना पर हाफिजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आला अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गए. पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाफिजगंज थाने में आशीष के पिता राकेश की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हाफिजगंज थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर 14 वर्षीय किशोर की लाश पड़ी मिली है. गर्दन पर कटे के निशान हैं. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रामलीला मेले में झूले से गिरकर युवक की मौत, करंट लगने की आशंका
यह भी पढ़ें : हाईस्कूल की छात्रा से होटल में रेप, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी