बरेली: पुलिस ने ड्रग माफिया फैय्याज हुसैन की आर्थिक कमर तोड़ते हुए उसकी 2 करोड़ 67 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया. गैंगस्टर फैय्याज हुसैन द्वारा अवैध तरह से अर्जित की गई संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त करने की कार्रवाई की गई. फरीदपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को बकायदा मुनादी कराने के बाद की गैंगस्टर फैय्जाज हुसैन की 2 करोड़ 67 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है.
गौरतलब है कि बरेली पुलिस अवैध नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ लंबे समय से कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत कई गैंगस्टर तस्करों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई. वहीं, कई मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त भी किया गया है.
2 करोड़ 67 लाख रुपये की संपत्ति जब्त
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ड्रग माफिया फैय्याज हुसैन ने अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति से 2 करोड़ 67 लाख रुपये की संपत्ति बनाई थी, जिसमें 2 करोड़ और 50 लाख की जमीन और प्लाट है. जबकि 17 लाख रुपये उसके बैंक खाते में मिले हैं. इन सभी को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है और उसकी संपत्ति पर जब्ती करण की कार्रवाई करते वक्त पुलिस ने मुनादी कर बैनर पोस्टर लगा दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के ड्रग माफिया छोटे प्रधान के सहयोगी फैय्याज हुसैन की संपत्ति को 14 एक्ट के गैंगस्टर के तहत जिला अधिकारी के द्वारा कुर्क किया गया है.
इसे भी पढे़ं- गजल होटल की 17 दुकानें सीज, मुख्तार पर चला बाबा का बुलडोजर