बरेली: बहेड़ी तहसील के गांव नारायण नगला में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खोलकर नशीली दवाएं बेचने का काम किया जा रहा है, जिसकी सूचना मिलने पर डीएम नीतीश कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए.
डीएम के आदेश के बाद ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला देवी ने पीलीभीत और शाहजहांपुर की टीम के साथ गांव नारायण नगला में प्रवीण मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. इस दौरान मेडिकल संचालक के पास लाइसेंस नहीं मिला. जब ड्रग विभाग के टीम ने मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की बिक्री व खरीद का रिकॉर्ड मांगा तो वह भी मेडिकल संचालक नहीं दिखा सका.
ड्रग इंस्पेक्टर की टीम मेडिकल संचालक और बरामद की गई दवाओं को बहेड़ी कोतवाली लेकर आए, जहां मेडिकल संचालक पर बगैर लाइसेंस के दवाएं बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं बरामद की गई दवाओं को सील कर जांच के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर सिकंदर खान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज