ETV Bharat / state

जिला अस्पताल को मिलेंगी जांच की मशीनें, मरीजों की दिक्कतें होंगी दूर

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:03 PM IST

बरेली में जिला अस्पताल में अब मरीजों को खून की जांच, एक्स-रे समेत अन्य जांच के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल में 700 वर्ग गज की जगह तलाश की जा रही है. जगह चिह्नित होते ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

अस्पताल को मिलेंगी जांच मशीनें.
अस्पताल को मिलेंगी जांच मशीनें.

बरेली: जिला अस्पताल में अब मरीजों को खून की जांच, एक्स-रे समेत अन्य जांच के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जल्द ही उनकी समस्या दूर होने वाली है. अब एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी तरह की जांच की सुविधा मिलने वाली है और इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. अस्पताल में 700 वर्ग गज की जगह तलाश की जा रही है. जगह चिह्नित होते ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का खुलासा, पत्नी सहित 3 गिरफ्तार

एक छत के नीचे होंगी सारी जांचे

शासन ने जिला अस्पताल की एडीएसआईसी को पत्र भेजकर अंडर वन रूफ योजना के लिए तैयारी करने को कहा है. शासन ने कहा है कि मरीजों की सुविधा के लिए उनको एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा मिलनी चाहिए. इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को जांच में कम समय लगेगा. उनको जांच कराने के लिए दो दिन नहीं आना पड़ेगा. साथ ही उनको अलग-अलग जगह की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए शासन ने 700 वर्ग गज जगह चिह्नित करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: घर में रखी हुई थीं लाखों की दवाइयां, बरामद

कम होगी मरीजों की परेशानी

एडीएसआईसी डॉक्टर सुबोध शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर 700 वर्ग गज जगह चिह्नित की जा रही है. विभाग के इंजीनियर को निर्देश दिया गया है. यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की व्यवस्था किए जाने की योजना है, जिससे मरीजों की परेशानी कम होगी. उनको जांच कराने में सुविधा होगी और मरीजों को इधर से उधर भागना नहीं पड़ेगा.

बरेली: जिला अस्पताल में अब मरीजों को खून की जांच, एक्स-रे समेत अन्य जांच के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जल्द ही उनकी समस्या दूर होने वाली है. अब एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी तरह की जांच की सुविधा मिलने वाली है और इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. अस्पताल में 700 वर्ग गज की जगह तलाश की जा रही है. जगह चिह्नित होते ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का खुलासा, पत्नी सहित 3 गिरफ्तार

एक छत के नीचे होंगी सारी जांचे

शासन ने जिला अस्पताल की एडीएसआईसी को पत्र भेजकर अंडर वन रूफ योजना के लिए तैयारी करने को कहा है. शासन ने कहा है कि मरीजों की सुविधा के लिए उनको एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा मिलनी चाहिए. इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को जांच में कम समय लगेगा. उनको जांच कराने के लिए दो दिन नहीं आना पड़ेगा. साथ ही उनको अलग-अलग जगह की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए शासन ने 700 वर्ग गज जगह चिह्नित करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: घर में रखी हुई थीं लाखों की दवाइयां, बरामद

कम होगी मरीजों की परेशानी

एडीएसआईसी डॉक्टर सुबोध शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर 700 वर्ग गज जगह चिह्नित की जा रही है. विभाग के इंजीनियर को निर्देश दिया गया है. यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की व्यवस्था किए जाने की योजना है, जिससे मरीजों की परेशानी कम होगी. उनको जांच कराने में सुविधा होगी और मरीजों को इधर से उधर भागना नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.