बरेलीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने 300 बेड हॉस्पिटल में आयोजित गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इसके बाद 5 क्षय रोगियों को अपने हाथों से पोषक आहार के पैकेट वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त बनाया जाएगा. इतना ही नहीं पूरे प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एटीएम हेल्थ भी लगाए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'टीबी रोग मुक्त भारत अभियान' के तहत रविवार को बरेली के 300 बेड हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्षय रोगियों के आहरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोद लिए गए 50 टीबी रोगियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे. कार्यक्रम में उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, बीजेपी के बिथरी चैनपुर विधानसभा के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने भी भाग लिया और टीबी रोगियों को समय से अपना इलाज कर टीबी रोग से मुक्त होने की बात कही. इसके साथ स्वास्थ विभाग के तमाम आला अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी लोगों से अपील कि वह अपने आसपास मौजूद टीबी रोगियों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण कराकर अस्पताल से दवा दिलाएं, ताकि भारत को टीबी रोग से मुक्त किया जा सके. सरकार की तरफ से टीबी रोगियों को मुफ्त में दवा दी जाती है. साथ ही पोषक आहार भी दिया जाता है और उनके खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भी भेजा जाता है, ताकि मरीज जल्दी से जल्दी ठीक हो सकें.
बरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले दिनों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे और अभी यह योजना शुरू हुई है. आने वाले समय में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम को लगाया जाएगा और जहां हेल्थ एटीएम न चलने की शिकायत है, वहां जल्द ही उनको दुरस्त कर ठीक किया जाएगा.