बरेली: मीरगंज तहसील में नदी में डूबे युवक का शव एक दिन बाद बरामद किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
बगरऊ निवासी कृष्ण पाल पुत्र प्रेमपाल मंगलवार सुबह भोलापुर में रामगंगा पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गया था. मीरगंज के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के पंकज भदौरिया और सौरभ शुक्ला भी स्नान कर रहे थे. तीनों युवक नदी में डूबने लगे. जैसे-तैसे लोगों ने पंकज और सौरभ को बचा लिया. मगर कृष्ण पाल डूब गया.
ये भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला
देर शाम तक उसे लोग तलाश करते रहे, लेकिन सौरभ नहीं मिला. पुलिस ने चौबारी से पांच गोताखोर बुलाए. तलाशी के दौरान बुधवार सुबह कृष्णपाल का शव मिल गया. परिजन पहले से ही रो-रोकर परेशान थे.