ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी देनेवाला दबंग चंद घंटों में पहुंचा सलाखों के पीछे

बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में खनन की ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर ला रहे 2 पुलिसकर्मियों को धमकी देने वाला दबंग चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

धमकी देनेवाला युवक.
धमकी देनेवाला युवक.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 10:07 AM IST

लखनऊ: लखनऊ सचिवालय में ऊंची पकड़ होने का रौब दिखाकर 2 पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला दबंग चंद घंटों बाद थाने की सलाखों के पीछे नजर आया और उसकी हेकड़ी पल भर में उतर गई.

मामला बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र का है. जहां खनन की ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर ला रहे 2 पुलिसकर्मियों से एक लग्जरी कार सवार दबंग युवक ने गाली-गलौज कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और उसके बाद दबंग युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज.

बरेली के भमोरा थाने में तैनात 2 पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार को भमोरा थाना क्षेत्र के जंगल मे अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को दोनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी से भरी हुई मिली, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर फरार हो गया. खनन की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर जब भमोरा थाने में तैनात सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार दोनों पुलिसकर्मी थाने लेकर आ रहे थे कि तभी एक लग्जरी कार सवार दबंग युवक ने ट्रैक्टर-ट्राली के आगे कार लगाकर पुलिस कर्मियों को रोक लिया और उनके साथ बदतमीजी की. आरोप है कि कार सवार दबंग युवक सुनील कुमार ने खुद की लखनऊ सचिवालय में पहुंच होने का हवाला देते हुए दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी पल भर में उतरवाने की धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं दबंग युवक ने ट्रैक्टर पर चढ़कर दोनों पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की और खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने का विरोध किया.

दबंग युवक सुनील कुमार के द्वारा दो पुलिसकर्मियों के साथ दिखाई जा रही दबंगई का वह मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जैसे ही वायरल वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों की जानकारी में आया. उसके बाद तुरंत सिपाही सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. चंद घंटे पहले जो पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देकर गाली गलौज कर रहा था. वह थाने की सलाखों के पीछे नजर आया और उसकी हैकड़ी पल भर में चकनाचूर हो गई.

भमोरा थाने के इंचार्ज ट्रेनी सीओ डॉक्टर दीपशिखा ने बताया कि 2 पुलिसकर्मी अवैध खनन की शिकायत पर गए थे. जहां से एक ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लेकर आ गए थे. उसी दौरान दबंग युवक ने दोनों पुलिसकर्मियों को रास्ते में रोक कर इनके साथ बदतमीजी कर उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डाला, जिसका वीडियो वायरल हो गया दबंग युवक का पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी करते का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 353 ,504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि वह सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा था और इस तरह के लोगों को समझाना जरूरी है. मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-बरेली में नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ सचिवालय में ऊंची पकड़ होने का रौब दिखाकर 2 पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला दबंग चंद घंटों बाद थाने की सलाखों के पीछे नजर आया और उसकी हेकड़ी पल भर में उतर गई.

मामला बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र का है. जहां खनन की ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर ला रहे 2 पुलिसकर्मियों से एक लग्जरी कार सवार दबंग युवक ने गाली-गलौज कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और उसके बाद दबंग युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज.

बरेली के भमोरा थाने में तैनात 2 पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार को भमोरा थाना क्षेत्र के जंगल मे अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को दोनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी से भरी हुई मिली, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर फरार हो गया. खनन की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर जब भमोरा थाने में तैनात सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार दोनों पुलिसकर्मी थाने लेकर आ रहे थे कि तभी एक लग्जरी कार सवार दबंग युवक ने ट्रैक्टर-ट्राली के आगे कार लगाकर पुलिस कर्मियों को रोक लिया और उनके साथ बदतमीजी की. आरोप है कि कार सवार दबंग युवक सुनील कुमार ने खुद की लखनऊ सचिवालय में पहुंच होने का हवाला देते हुए दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी पल भर में उतरवाने की धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं दबंग युवक ने ट्रैक्टर पर चढ़कर दोनों पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की और खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने का विरोध किया.

दबंग युवक सुनील कुमार के द्वारा दो पुलिसकर्मियों के साथ दिखाई जा रही दबंगई का वह मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जैसे ही वायरल वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों की जानकारी में आया. उसके बाद तुरंत सिपाही सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. चंद घंटे पहले जो पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देकर गाली गलौज कर रहा था. वह थाने की सलाखों के पीछे नजर आया और उसकी हैकड़ी पल भर में चकनाचूर हो गई.

भमोरा थाने के इंचार्ज ट्रेनी सीओ डॉक्टर दीपशिखा ने बताया कि 2 पुलिसकर्मी अवैध खनन की शिकायत पर गए थे. जहां से एक ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लेकर आ गए थे. उसी दौरान दबंग युवक ने दोनों पुलिसकर्मियों को रास्ते में रोक कर इनके साथ बदतमीजी कर उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डाला, जिसका वीडियो वायरल हो गया दबंग युवक का पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी करते का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 353 ,504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि वह सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा था और इस तरह के लोगों को समझाना जरूरी है. मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-बरेली में नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 4, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.