बरेली : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक कॉलेज में छुट्टी के बाद घर जा रही कक्षा नौ की छात्रा को एक किशोर छात्र ने मोबाइल नंबर लिखी पर्ची पकड़ा दी. इस पर छात्रा भड़क गई. उसने लोगों के सामने ही छात्र पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. यह नजारा देख मौके पर भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. छात्रा ने पुलिस को छात्र की हरकतों के बारे में बताया. पुलिस ने छात्रा को शांत कराया. इसके बाद छात्र को भी समझाकर घर भेज दिया.
मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कस्बे के कॉलेज में कक्षा नौवीं की छात्रा है. गुरुवार को कॉलेज की छुट्टी होने पर छात्रा पैदल ही घर जा रही थी. बिजली घर के पास चुरई दलपतपुर मोड़ पर पीछे से आए एक किशोर छात्र ने छात्रा के हाथ में पर्ची पकड़ा दी. छात्रा ने पर्ची देखी तो उसमें मोबाइल नंबर लिखा था. इस पर छात्रा भड़क गई. उसने छात्र का गिरेबान पकड़ कर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. लड़की को किशोर को पीटते देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई.
लोगों के पूछने पर छात्रा ने बताया कि किशोर ने उसका पीछा कर मोबाइल नम्बर लिखी पर्ची दी है. किशोर ने लोगों को बताया उसको कॉलेज के एक छात्र ने पर्ची देने को कहा था. किशोर भी क्षेत्र के गांव का रहने वाला है. भीड़ लगी देखकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. छात्रा ने पुलिस को बताया पर्ची देने वाला काफी दिनों से छुट्टी के बाद उसका पीछा कर रहा था. वह इग्नोर कर रही थी. आज छात्र ने मोबाइल नम्बर देने की कोशिश की. छात्रा ने पर्ची उपनिरीक्षक को दे दी. पुलिस ने किशोर को फटकारा. इसके बाद चेतावनी देकर घर भेज दिया.
यह भी पढ़ें : शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहीं दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत