ETV Bharat / state

ऑटो चालक ने खाया जहर, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित - ऑटो चालक की मौत मामले में पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली में एक ऑटो चालक की मौत मामले में डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. ऑटो चालक की पत्नी ने पुलिस वालों पर उसके पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.

बरेली
बरेली
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:55 AM IST

ऑटो चालक की मौत मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली: कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी में झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा जब आरोपी युवक को थाने लाया गया तो उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था. युवक की मौत के बाद उसके परिजन पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला सचिन ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है. बताया जा रहा है कि सचिन का अपनी पत्नी अंजलि से विवाद होता रहता है और उसी विवाद में उसके साथ मारपीट भी कर दी थी. सोमवार को अंजलि ने अपने साथ मारपीट की शिकायत डायल 112 को दी. इसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और सचिन को जबरन पकड़कर थाने ले आए. जैसे ही सचिन कोतवाली पहुंचा तो उसकी हालत खराब होने लगी. सचिन की हालत खराब होती देखकर अंजली सचिन को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया.

ऑटो चालक सचिन की मौत के बाद उसकी पत्नी अंजलि ने डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि झगड़ा होने के बाद उसने डायल 112 को फोन किया था. इस पर उसके घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मी मारते-पीटते ऑटो चालक सचिन को कोतवाली लेकर आए, जहां उसकी हालत खराब हो गई.

सचिन का उसकी पत्नी अंजली से आए दिन विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे तो उससे पहले उसने डर की वजह से जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने की खबर पुलिसकर्मियों को नहीं हुई और वह उसे पकड़कर कोतवाली ले आए, जहां हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा सचिन को पकड़कर थाने लाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने के बाद मौत के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी अंकित और रामचरण को तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि थाना कोतवाली के डायल 112 को एक सूचना प्राप्त हुई. इसमें पति और पत्नी के बीच झगड़े का मामला था. पीआरबी द्वारा पति को थाने लाया गया. उसकी तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी और उसकी तबीयत को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसमें जांच के पश्चात जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. डायल 112 पर प्राप्त सूचना के संबंध में लापरवाही के संबंध में दो आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पति ने की चापड़ से वारकर पत्नी की हत्या, बेटी पर भी डाला तेजाब, हालत गंभीर

ऑटो चालक की मौत मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली: कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी में झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा जब आरोपी युवक को थाने लाया गया तो उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था. युवक की मौत के बाद उसके परिजन पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला सचिन ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है. बताया जा रहा है कि सचिन का अपनी पत्नी अंजलि से विवाद होता रहता है और उसी विवाद में उसके साथ मारपीट भी कर दी थी. सोमवार को अंजलि ने अपने साथ मारपीट की शिकायत डायल 112 को दी. इसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और सचिन को जबरन पकड़कर थाने ले आए. जैसे ही सचिन कोतवाली पहुंचा तो उसकी हालत खराब होने लगी. सचिन की हालत खराब होती देखकर अंजली सचिन को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया.

ऑटो चालक सचिन की मौत के बाद उसकी पत्नी अंजलि ने डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि झगड़ा होने के बाद उसने डायल 112 को फोन किया था. इस पर उसके घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मी मारते-पीटते ऑटो चालक सचिन को कोतवाली लेकर आए, जहां उसकी हालत खराब हो गई.

सचिन का उसकी पत्नी अंजली से आए दिन विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे तो उससे पहले उसने डर की वजह से जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने की खबर पुलिसकर्मियों को नहीं हुई और वह उसे पकड़कर कोतवाली ले आए, जहां हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा सचिन को पकड़कर थाने लाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने के बाद मौत के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी अंकित और रामचरण को तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि थाना कोतवाली के डायल 112 को एक सूचना प्राप्त हुई. इसमें पति और पत्नी के बीच झगड़े का मामला था. पीआरबी द्वारा पति को थाने लाया गया. उसकी तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी और उसकी तबीयत को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसमें जांच के पश्चात जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. डायल 112 पर प्राप्त सूचना के संबंध में लापरवाही के संबंध में दो आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पति ने की चापड़ से वारकर पत्नी की हत्या, बेटी पर भी डाला तेजाब, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.