ETV Bharat / state

व्यापारी के मुनीम से बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूटे, दुकानदारों ने एक बदमाश को पकड़ा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 7:41 PM IST

बरेली में आज बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मुनीम से डेढ़ लाख रुपये की लूट (Robbery from Accountant in Bareilly) की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं, दूसरा फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
बरेली में मुनीम से बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूटे

बरेली: जिले में सुरक्षित माने जाने वाले सर्किट हाउस के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने गुरुवार को एक मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया. रहागीरों की मदद से एक बदमाश को मौके से ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास की है. फिलहाल, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

बारादरी थाना क्षेत्र में चॉकलेट के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर कपिल अग्रवाल का मुनीम शरद मोहन सक्सेना गुरुवार दोपहर डेढ़ लाख रुपये नकद कैश बैंक में जमा करने जा रहा था. जैसे ही स्कूटी सवार शरद सक्सेना सर्किट हाउस के पास पहुंचे, तभी दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी स्कूटी रोक ली. फिर मिर्ची वाला स्प्रे आंखों में डालकर स्कूटी की डिग्गी में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर मौके से भागने लगे. दिनदहाड़े बीच सड़क पर सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में लूट की घटना होती देखकर आसपास फल बेचने वाले दुकानदारों ने बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को मौके से पकड़ लिया. वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पकड़े गए आरोपी का नाम अनुज भारती है. यह प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है. यह अपने साथी जयंत के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था.

कोतवाली थाना क्षेत्र में जिस जगह दिनदहाड़े मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उससे कुछ दूरी पर एक तरफ आईजी ऑफिस है तो दूसरी तरफ एडीजी का कार्यालय है. मुनीम से दिनदहाड़े लूट की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकार प्रथम और पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए. यहां उससे पूछताछ की गई. आरोपी के पास से लूट का डेढ़ लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है.

होटल में रहकर की रेकी कर घटना को दिया अंजाम

लूट मामले में क्षेत्राधिकार प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनुज भारती से जब पूछताछ की तो पता चला कि अनुज भारती और उसका बचपन का दोस्त जयंत दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं. जयंत काफी लंबे समय से बरेली की एक दुकान पर काम करता था. वह दुकान का कैश जमा करने बैंक जाता था. मुनीम भी पैसा जमा करने उसी बैंक आया करता था और उसको मालूम था कि मुनीम हर रोज मोटा पैसा लेकर बैंक में जमा करने आता है.

दुकान से नौकरी छूटने के बाद जयंत और उसके दोस्त अनुज भारती ने लूट की योजना बनाई. 10 दिन पहले बरेली आकर एक होटल में रुके और फिर दो दिन तक मुनीम की ई-रिक्शा से रेकी की. उसके बाद आज दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है. दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रात में रो रही थी 20 दिन की बच्ची, मां ने जमीन पर पटक कर मार डाला, ससुर ने लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: IIT-BHU की छात्रा के समर्थन में उतरे पूर्व छात्र और कांग्रेस नेता, बोले-छात्रों पर मुकदमा ठीक नहीं

बरेली में मुनीम से बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूटे

बरेली: जिले में सुरक्षित माने जाने वाले सर्किट हाउस के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने गुरुवार को एक मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया. रहागीरों की मदद से एक बदमाश को मौके से ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास की है. फिलहाल, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

बारादरी थाना क्षेत्र में चॉकलेट के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर कपिल अग्रवाल का मुनीम शरद मोहन सक्सेना गुरुवार दोपहर डेढ़ लाख रुपये नकद कैश बैंक में जमा करने जा रहा था. जैसे ही स्कूटी सवार शरद सक्सेना सर्किट हाउस के पास पहुंचे, तभी दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी स्कूटी रोक ली. फिर मिर्ची वाला स्प्रे आंखों में डालकर स्कूटी की डिग्गी में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर मौके से भागने लगे. दिनदहाड़े बीच सड़क पर सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में लूट की घटना होती देखकर आसपास फल बेचने वाले दुकानदारों ने बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को मौके से पकड़ लिया. वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पकड़े गए आरोपी का नाम अनुज भारती है. यह प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है. यह अपने साथी जयंत के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था.

कोतवाली थाना क्षेत्र में जिस जगह दिनदहाड़े मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उससे कुछ दूरी पर एक तरफ आईजी ऑफिस है तो दूसरी तरफ एडीजी का कार्यालय है. मुनीम से दिनदहाड़े लूट की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकार प्रथम और पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए. यहां उससे पूछताछ की गई. आरोपी के पास से लूट का डेढ़ लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है.

होटल में रहकर की रेकी कर घटना को दिया अंजाम

लूट मामले में क्षेत्राधिकार प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनुज भारती से जब पूछताछ की तो पता चला कि अनुज भारती और उसका बचपन का दोस्त जयंत दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं. जयंत काफी लंबे समय से बरेली की एक दुकान पर काम करता था. वह दुकान का कैश जमा करने बैंक जाता था. मुनीम भी पैसा जमा करने उसी बैंक आया करता था और उसको मालूम था कि मुनीम हर रोज मोटा पैसा लेकर बैंक में जमा करने आता है.

दुकान से नौकरी छूटने के बाद जयंत और उसके दोस्त अनुज भारती ने लूट की योजना बनाई. 10 दिन पहले बरेली आकर एक होटल में रुके और फिर दो दिन तक मुनीम की ई-रिक्शा से रेकी की. उसके बाद आज दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है. दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रात में रो रही थी 20 दिन की बच्ची, मां ने जमीन पर पटक कर मार डाला, ससुर ने लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: IIT-BHU की छात्रा के समर्थन में उतरे पूर्व छात्र और कांग्रेस नेता, बोले-छात्रों पर मुकदमा ठीक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.