बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां थाना देवरनिया क्षेत्र में नैनीताल नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन में सवार 4 छात्र-छात्राओं सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बता दें कि थाना देवरनिया क्षेत्र के रहने वाले 5 बच्चे एक निजी स्कूली वैन में सवार होकर शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने जाते हैं. स्कूली वैन बच्चों को लेकर बरेली नैनीताल नेशनल हाईवे पर पहुंचा था. इसी दौरान एक ट्रक ने स्कूली वैन में पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में केजी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अमायरा, 5वीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी बहन इनारा, तीसरी क्लास का छात्र जियानुर, पहली क्लास में पढ़ने वाला छात्र जुनुलबुदीन और वैन चालक भद्रसेन गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हदसे की जानकारी पर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान निजी अस्पताल में भर्ती घायल स्कूली बच्चों का हाल-चाल लेने पहुंचे गए. उन्होंने घायल बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनका बेहतर इलाज करने का चिकित्सकों को निर्देश दिया.
बहेड़ी सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक निजी वैन में सवार होकर 5 स्कूली बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान बरेली नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से वैन में टक्कर मारकर फरार हो गया. जिसमें 4 बच्चों घायल हो गए हैं. सभी का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Road Accident in Amroha: भाजपा नेत्री की कार में टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार, मौत
यह भी पढ़ें- Road Accident in Hamirpur: ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल