बरेलीः जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बाल जीवन घुट्टी के डिस्ट्रीब्यूटर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची. इसके बाद अपनी बहन को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने उनकी फर्जी घटना का खुलासा करते हुए डिस्ट्रीब्यूटर सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डिस्ट्रीब्यूटर ने बाजार का कर्ज उतारने के लिए खुद के अपहरण का ड्रामा रचा था.
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर में रहने वाले प्रांजल सक्सेना बाल जीवन घुट्टी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप चलाते हैं. बाजार में अधिक माल बंट जाने के चलते उस पर काफी कर्जा हो गया है. जिस कर्जे को वह चुका नहीं पा रहा था. कर्जे से परेशान व्यापारी प्रांजल सक्सेना ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची.
थाना पुलिस के मुताबिक, प्रांजल सक्सेना ने अपने दोस्त कौशिक चौहान और सिद्धार्थ के साथ मिलकर खुद के अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई. इसके बाद सोमवार देर रात प्रांजल सक्सेना ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन जूही को एक फोन कॉल कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए धमकी दी कि प्रांजल सक्सेना उनके कब्जे में है और उसकी सलामती चाहते हो तो जल्द से जल्द 20 लाख रुपये का इंतजाम करके उनकी बताई जगह पर आ जाना.
भाई के अपहरण की फोन कॉल सुनते ही बहन जूही सक्सेना के होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में भाई के अपहरण की सूचना इज्जत नगर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने रात में ही धमकी भरे फोन कॉल की डिटेल निकालनी शुरू कर दी और उसके बाद उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने प्रांजल सक्सेना और उसके दो दोनों दोस्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में प्रांजल सक्सेना ने बताया कि उसको उम्मीद थी कि उसकी बहन से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने पर 5 लाख तो मिल ही जाएंगे, इससे बाजार का कर्जा उतर जाएगा.
इज्जत नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार रात एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके भाई का अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ता ने उसे छोड़ने के बदले 20 लाख की फिरौती मांगी है. फिरौती के लिए आए नंबर की जब जांच की गई तो उसके दोस्तों का निकला. इसके बाद प्रांजल सक्सेना और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुद के अपहरण की कहानी सामने आई. प्रांजल सक्सेना पर बाजार का कर्जा है, उसे उतारने के लिए उसने पूरा ड्रामा रचा था.
पढ़ेंः बदमाशों ने डॉक्टर को बनाया बंधक, फिर जबरन ऑनलाइन ट्रांसफर कराए 67 हजार रुपये