बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की. मौके से उसके दो साथी फरार हो गए. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी हरेंद्र सिह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव ठिरिया खुर्द तिराहे पर गांव हुरहुरी निवासी हिमांशु गंगवार, राहुल, सुशील मोटरसाइकिल चोरी करते हैं. इन्होंने शनिवार को दो बाइकें चुराई और कहीं ले जाने लगे.
इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए हिमांशु गंगवार को चोरी की दो बाइकों सहित पकड़ लिया. वहीं, उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो बाइकें बरामद हुईं हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हिमांशु गंगवार बताया है. वहीं, भागने वाले अपराधियों के नाम राहुल कुमार व सुशील कुमार है. पकड़े गये आरोपी ने बताया कि उसने फरार दोनों साथियों के साथ मिलकर यह मोटरसाइकिल एक महीना पहले हुरहुरी मेला से चुराई थी. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि गैंग में और कितने सदस्य हैं और इस गैंग ने अभी तक चोरी की कितनी वारदारों को अंजाम दिया है. पुलिस हाल में हुई वाहन चोरी की वारदातों के तार भी खंगालने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Watch Video, एक बाइक पर सात सवारियों संग बनाई रील, कटा 16 हजार का चालान