बरेली: जनपद में प्रशासन द्वारा की गई पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के विरुद्ध थाना फतेहगंज पश्चिमी के ड्रग माफिया नन्हे लंगड़ा ने शासन में अपील की थी. लेकिन, शासन ने उसकी अपील को खारिज कर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई को बरकरार रखा है. अब ड्रग माफिय साल भर तक जेल से बाहर नहीं आ पायेगा.
थाना फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड 13 निवासी नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत स्मैक का बड़ा तस्कर है. नन्हें लंगड़ा को ड्रग माफिया घोषित किया जा चुका है. फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी के दो मुकदमों में वांछित होने के चलते 24 नवंबर को गुपचुप तरीके से उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने उसे कस्टडी रिमांड पर लिया. लेकिन, इस दौरान कोई बरामदगी नहीं हो सकी.
इसी बीच पुलिस ने पैरवी कर नन्हे लंगड़ा के खिलाफ पिट एनडीपीएस (Prevention of Illicit Traffic in Narcotics Drugs and Psychotropic Substances) में निरुद्ध करा दिया. नन्हें लंगड़ा को इसका आदेश जेल में तामील भी करा दिया गया. लेकिन, इस कार्रवाई के विरुद्ध 15 दिसंबर को उसने शासन में अपील कर दी. लेकिन, पुलिस की पैरवी के चलते 2 जनवरी को यह अपील खारिज कर दी गई.
नन्हें लंगड़ा 2007 से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली समेत राज्यों में उसका नेटवर्क है. थाना फतेहगंज पश्चिमी में एनडीपीएस और गैंगस्टर समेत नन्हे लंगड़ा पर दस मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़े-ड्रग माफिया कल्लू डॉन पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई