बरेलीः जिले के शाही थाना क्षेत्र एक वृद्ध महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. क्षेत्र के आनन्दपुर गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला गुरुवार को घर से चारा लेने बाहर गई थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ पहुंची. वहीं, डॉग स्कॉवड ने भी मौके पहुंचकर सुराग तलाशने की कोशिश की. ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. चर्चा है कि महिला के गले में निशान भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक बलबीर ने बताया कि क्षेत्र के गांव आनन्दपुर की है. यहां नत्थू लाल का परिवार रहता है. 2 वर्ष पहले नत्थू लाल की मौत हो गई थी. गुरुवार को उनकी पत्नी प्रेमवती (55) चारा लेने को निकली थीं. लेकिन, वापस नहीं लौटीं. इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन प्रेमवती का कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों ने ग्रामीण के साथ जंगल में भी उन्हें ढूंढा. इसके बाद शुक्रवार सुबह तड़के गांव के प्रधान के गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला.
प्रभारी निरक्षक के अनुसार शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्राम प्रधान के पति चरन सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा लिया गया है. बुर्जग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः फायर सर्विस में तैनात सिपाही ने ड्यूटी के दौरान की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वजह आई सामने