बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक शादी समारोह में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां बच्चों के खाने के विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बरेली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही घायलों की तहरीर पर 3 नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला बरेली जनपद के बिलासपुर बस अड्डा शीशगढ़ का है. यहां हुसैनी मैरिज हाल में रामपुर जनपद के थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव सिसोना निवासी जफर खान की बेटी की शादी थी. शादी समारोह में थाना शाही क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी शादाब भी पहुंचे थे. जिसमें वह लड़की पक्ष से दावत में शामिल हुए थे. इस शादी समारोह में लड़की पक्ष से ही शाकिब निवासी मदनापुर भी शामिल हुए थे. बारात में शादाब और शाकिब के बच्चों में खाना खाने के दौरान विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में मदनापुर निवासी शाकिब, रईस खान, नाजिम तथा 5 अज्ञात लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को ईंट पत्थर और डंडों से पीटकर घायल कर दिया. इस मारपीट में शादाब, अनस और फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव के साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि शादी समारोह में 2 पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट में एक पक्ष से शादाब, अनस और फिरोज हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही घायलों का बरेली मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी में हुई जमकर मारपीट, एसएसपी ने 5 को किया निलंबित
यह भी पढ़ें- दारोगा का दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, एएसपी ने लिया ये एक्शन